पटना: बिहार के सियासी गलियारे से इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है. खबर यह है कि राष्ट्रीय जनता दल की समीक्षा बैठक 21 दिसंबर को होगी. समीक्षा बैठक पार्टी कार्यालय में आयोजित की जाएगी, जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे. बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जीते और हारे सभी उम्मीदवारों को आने का न्योता दिया गया है.
मिली जानकारी अनुसार आरजेडी नेतृत्व की तरफ से बैठक में शामिल होने वाले सभी नेताओं को सुझाव और शिकायत लिखकर लाने का निर्देश दिया गया है, जिससे कि बैठक में सभी की बातों को तवज्जो दी जा सके. बता दें कि बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी भी शामिल होंगे.
बता दें कि बीते कुछ दिनों से जेडीयू नेता लगातार तेजस्वी यादव पर बिहार की राजनीतिक सीन से गायब रहने का आरोप लगा रही थी. ऐसे में पार्टी की समीक्षा बैठक का एलान कर उन्होंने सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है.
मालूम हो कि शनिवार को जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने आरोप लगाया है कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार की पृष्ठभूमि से एक बार फिर गायब हैं. यह पहला मौका नहीं है, जब नेता प्रतिपक्ष बिहार से गायब हैं. ऐसे दर्जनों मौकों पर वह बिहार की जनता को छोड़कर किसी अज्ञातवास में चले जाते हैं.
वहीं, प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में मंगलराज है. उन्होंने तेजस्वी यादव से सवाल पूछा है कि जो अपराध कर रहे हैं, वे कौन हैं, उन्हें कौन संरक्षण दे रहा है? आरोप लगाया कि राजद के वे नेता जो जेल में बंद हैं, वे जेल से अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं.