पटना: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के कार्यक्रम को लेकर बिहार में खूब राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) सहित आरजेडी के कई नेता इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं. वहीं, अब इसको लेकर आरजेडी (BJP) विधायक रीतलाल यादव (Ritlal Yadav) ने शनिवार को बयान दिया. धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के विरोध करने वालों को लेकर बीजेपी के चुनौती पर उन्होंने कहा कि रोकने वाले हम क्या होते हैं? और बढ़ाने वाले क्या होते हैं. लोगों के लिए सोचने का समय आ गया है कि जात-पात की राजनीति छोड़ें. महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा करें. ऐसे लोगों से सावधान रहें.


इन सब चीजों पर हम विश्वास नहीं रखते हैं- रीतलाल यादव


बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर किए सवाल पर रीतलाल यादव ने कहा कि इन सब चीजों पर हम विश्वास नहीं रखते हैं. इन सब चीजों को हम नहीं मानते हैं. हम विश्वास रखते हैं जिसमें जनता की भलाई हो, जिसमें उनका पेट भर सके, जिसमें उनके तन पर कपड़ा आए और जिसमें उनके सिर पर छत हो सके. इन सभी बातों पर कोई चर्चा करेगा तो हम उसका मान-सम्मान करेंगे.


'ऊपर से बहुत से लोगों को भेजा गया है'


धीरेंद्र शास्त्री के विरोधियों को बीजेपी के चुनौती पर आरजेडी विधायक ने कहा कि ऊपर से बहुत से लोगों को भेजा गया है, यहां आने के बाद बहुत से लोगों द्वारा भेष बदलकर अनैतिक कार्य किया जा रहा है. इससे साथ ही बहुत कार्य उचित भी किया जा रहा है. बता दें कि 13 से लेकर 17 मई तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पटना के नौबतपुर में कथा होनी है. वहीं, बिहार में बाबा के आगमन से पहले ही सियासी गलियारे में बवाल मच गया है. मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ आरजेडी के कई नेता विरोध कर रहे हैं तो वहीं, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के फुल सपोर्ट में बीजेपी आ गई है.


ये भी पढ़ें: Bageshwar Sarkar: अब धीरेंद्र शास्त्री पर चिराग पासवान की राय भी जान लीजिए, अच्छे-अच्छे नेताओं की बोलती बंद कर दी