RJD Ruckus: आरजेडी में जारी 'खटपट' पर सुशील मोदी ने कसा तंज, कहा- लालू यादव की राह पर चल रहे दोनों बेटे
आकाश यादव को छात्र आरजेडी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने से नाराज तेज प्रताप यादव आर-पार के मूड में हैं. वो एक के बाद एक ऐसे बयान दे रहे हैं, जिससे मौजूदा स्थिति और तनावपूर्ण होती जा रही है.
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की पार्टी आरजेडी में जारी अंतर्कलह पर सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने निशाना साधा है. राज्यसभा सांसद ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, " लालू प्रसाद ने सार्वजनिक जीवन में कभी मर्यादा-अनुशासन का पालन नहीं किया, इसलिए आज उनकी पार्टी और परिवार में मर्यादाएं टूट रही हैं. बेटे उन्हीं की राह पर हैं. पहले पार्टी के सीनियर नेताओं के रहते राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बना कर और अब बड़े बेटे को महत्व न देकर क्या लालू प्रसाद ने किसी स्थापित मर्यादा का पालन किया?"
तेज प्रताप को कर रहे किनारा
सुशील मोदी ने कहा, " तेजप्रताप यादव ने बोलने और लोगों से संवाद करने की वही शैली अपनाई, जिससे उनके पिता लोकप्रिय हुए. तेजप्रताप भी अपने लोगों के बीच ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं. इससे जिनको तकलीफ हुई होगी, वे उन्हें किनारे करने की जोड़-तोड़ कर रहे हैं."
पहले पार्टी के सीनियर नेताओं के रहते राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बना कर और अब बड़े बेटे को महत्व न देकर क्या लालू प्रसाद ने किसी स्थापित मर्यादा का पालन किया?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 21, 2021
संजय यादव पर लगाया आरोप
दरअसल, आकाश यादव को छात्र आरजेडी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने से नाराज तेज प्रताप यादव आर-पार के मूड में हैं. वो एक के बाद एक ऐसे बयान दे रहे हैं, जिससे मौजूदा स्थिति और तनावपूर्ण होती जा रही है. इसी क्रम में कल वे तेजस्वी यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे थे. लेकिन तेजस्वी से उनकी बात नहीं हो पाई. बात नहीं हो पाने से नाराज तेज प्रताप ने संजय यादव पर तेजस्वी से नहीं मिलने देने का आरोप लगाया था. साथ ही उनपर दोनों भाइयों के बीच फूट डालने का भी आरोप लगाया.
अनुशासन में रहने की दी सलाह
इधर, इस पूरे मामले पर तेजस्वी ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि वो बड़े भाई हैं, बोलते हैं. लेकिन थोड़ा अनुशासन जरूरी है. तेजस्वी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, " तेज प्रताप यादव आए थे, मुलाकात हुई थी. सभी को पता है कि 4:30 बजे शाम में मुझे सोनिया गांधी द्वारा आहूत मीटिंग में शामिल होना था. अब मीटिंग बुलाई जाएगी तो शामिल तो होना ही पड़ेगा ना."
उन्होंने कहा, " जो बातें तेज प्रताप ने कह दी तो ठीक है. बड़े भाई हैं हमारे. लेकिन पार्टी में शामिल लोगों को माता-पिता (लालू यादव-राबड़ी देवी) ने एक बात जरूर सिखाई है, हमारे संस्कार में ये दिया गया है कि बड़ों की इज्जत करो, सम्मान करो. थोड़ा अनुशासन में भी रहो. नाराजगी होते रहती है."
यह भी पढ़ें -