पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में जारी अंतर्कलह के बीच तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने नए संगठन के गठन का एलान कर दिया है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) से नाराज हसनपुर विधायक ने शिक्षक दिवस के दिन अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान नए संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के गठन का एलान किया. इस संगठन का अध्यक्ष प्रशांत प्रताप को बनाया गया है. वहीं, आर्यन राय को उपाध्यक्ष और पीयूष को महासचिव बनाया गया है.


बीजेपी के मंत्रियों ने साथा निशाना


तेज प्रताप के इस कदम के बाद सूबे का सियासी पारा चढ़ गया है. सत्ता पक्ष के नेता लगातार इस मुद्दे पर लालू यादव (Lalu Yadav) और पार्टी को घेर रहे हैं. इसी क्रम में बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार बबलू (Neeraj Kumar Bablu) ने पूरे प्रकरण पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, " हमने पहले ही कहा है कि तेज प्रताप टैलेंटेड आदमी हैं. लेकिन अपने टैलेंट के हिसाब से उनको अपनी पार्टी में कुछ समझ नहीं आ रहा है. आरजेडी के छात्र विंग समेत पूरी पार्टी निकम्मी हो गयी है. उनको उसपर विश्वास नहीं रह गया है. ऐसे में टैलेंट का उपयोग कर अगर उन्होंने ये कदम उठाया है, तो हमारी शुभकामनाएं उनके साथ है. वो आगे बढ़ें और जनता का काम करें."


लालू यादव पर लगाए आरोप


पर्यावरण मंत्री ने कहा, " हमें पार्टी के अंदर क्या चल रहा उससे मतलब नहीं है. लेकिन अगर आरोप लगाने की बात आती है तो हम लालू यादव को कहना चाहते हैं कि जो व्यक्ति अपने परिवार में सामंजस्य नहीं रख सकता है, उनके काबिलियत के हिसाब से उन्हें जगह नहीं दे सकता है, वो आदमी राज्य के लिए क्या करेगा. उसको परिवार में न्याय करना चाहिए. तेज प्रताप को टेलेंट के हिसाब से काम देना चाहिए. वो आगे जो भी करें हमारी शुभकामनाएं उनके साथ है." तेज प्रताप को बीजेपी में शामिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो विचार करेंगे. अभी जरूरत नहीं है. 


आरजेडी के बारे हमें कुछ नहीं कहना


इधर, सम्राट चौधरी ने कहा, " देखिए नीराज कुमार बबलू ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि आरजेडी अक्षम पार्टी हो चुकी है. इसलिए आरजेडी एक युवराज अब अलग विंग बना रहे हैं. आरजेडी काम करने में अक्षम हो गई है, इसलिए न उनके एक युवराज को व्यावस्था खड़ी करनी पड़ी. अच्छा ही है ये हमारा दोष नहीं है. बीजेपी-जेडीयू बिहार के विकास के लिए काम कर रही है. आरजेडी के बारे हमें कुछ नहीं कहना. तेज प्रताप ने अलग दुकान खोल दिया इसपर हम क्या कहें."


यह भी पढ़ें -


Janata Darbar: नीतीश कुमार के सामने ही बोली महिला, JDU विधायक ने कराई पति की हत्या, कार्रवाई कीजिए


Bettiah News: नशे में धुत सेना के जवान ने खोया आपा, पत्नी समेत तीन लोगों को मार दी गोली