जहानाबाद: बिहार विधान परिषद चुनाव में आरजेडी के दो बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सुरेंद्र यादव का जलवा देखने को मिला. जिगरी दोस्त रहे दोनों विधायकों ने पटना और गया, जहानाबाद व अरवल विधान परिषद सीट पर अपने चहेते उम्मीदवार को जिताने में सफलता पाई. उक्त दोनों सीटों पर आरजेडी के दो बाहुबली विधायकों का सिक्का चला. एक ओर जहां आरजेडी विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव अपने उम्मीदवार नागेंद्र यादव उर्फ रिंकू यादव को गया, जहानाबाद व अरवल विधान परिषद सीट पर जिताने सफल रहे.
जेल में बैठे अनंत ने कर दिया 'खेला'
वहीं, दूसरी ओर बाहुबली विधायक अनंत सिंह अपने उम्मीदवार कार्तिकेय मास्टर को पटना में जिताने में सफल रहे. आरजेडी उम्मीदवार कार्तिकेय उर्फ मास्टर साहब ने जेडीयू के वाल्मीकि सिंह को 331 वोटों से हराया है. जबकि आरजेडी के बाहुबली विधायक सुरेंद्र यादव के चहेते उम्मीदवार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव ने जेडीयू उम्मीदवार मनोरमा देवी को 538 वोटों से हराया. नागेंद्र सिंह यादव विधायक सुरेंद्र यादव के रिश्तेदार भी हैं.
बता दें कि दोनों विधायकों ने अपनी जिम्मेदारी पर तेजस्वी यादव से दोनों उम्मीदवारों को टिकट दिलाई थी. ऐसे में दोनों उम्मीदवारों की जीत पार्टी के साथ-साथ उनकी भी प्रतिष्ठा का सवाल था. परिणाम को लेकर आरजेडी और जेडीयू समर्थकों में सुबह से ही उत्सुकता बनी हुई थी. ऐसे में चुनाव परिणाम आने के बाद जहां आरजेडी समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, जेडीयू समर्थक मायूस नजर आ रहे हैं.
आरजेडी उम्मीदवार रिंकू यादव की जीत को जन मुक्ति आंदोलन के जिलाध्यक्ष हरिलाल यादव और अरवल मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की जीत बताया है.
यह भी पढ़ें -