RJD ने कहा- मान लें कि तेजस्वी यादव ने PM मोदी की सलाह मानी है, लेकिन प्रधानमंत्री ने अब तक…
RJD Reaction on PM Narendra Modi: 'समाज कल्याण आरजेडी' के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है. इसे आरजेडी के मेन ट्विटर हैंडल से भी री-ट्वीट किया गया है.
पटनाः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को वजन कम करने की सलाह दी थी. इस बीच वे क्रिकेट खेलते नजर और तो वहीं तेजस्वी यादव अपने पिता की पुरानी जीप को भी खींचते दिखे. इस पर मीडिया में चली खबरों के बाद आरजेडी (RJD) की ओर से सोमवार को जवाब आया है और पीएम मोदी निशाना साधा गया है.
'समाज कल्याण आरजेडी' के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है जिसे आरजेडी के मेन ट्विटर हैंडल से भी री-ट्वीट किया गया है. मीडिया में चली एक खबर का लिंक शेयर करते हुए लिखा गया कि- "अगर आपकी बात मान भी लें कि तेजस्वी यादव ने मोदी की सलाह मानी तो भी यह एक positive परिपक्व युवा की निशानी है! दूसरी ओर वहीं तेजस्वी यादव ने PM मोदी को बिहार के हित के लिए विशेष राज्य का दर्जा देने की हजारों बार सलाह दी है, लेकिन क्या हुआ! इसे अहंकार की निशानी कहते हैं!"
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा ने संजय जायसवाल को दिया जवाब, BJP के कार्यक्रम को लेकर कही बड़ी बात
तेजस्वी यादव ने भी शेयर किया था ये वीडियो
बता दें कि सोमवार को आरजेडी के ट्विटर हैंडल (RJD Twitter Handle) से एक वीडियो शेयर किया गया था जिसमें तेजस्वी यादव अपने पिता की जीप खींचते दिखे थे. इस वीडियो को तेजस्वी यादव ने भी शेयर किया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- "रास्ते भी जिद्दी हैं, मंजिलें भी जिद्दी हैं, हौंसले भी जिद्दी हैं." पीएम मोदी की सलाह पर तेजस्वी यादव के कसरत को लेकर मीडिया में खबरें चली जिसके बाद आरजेडी की ओर से यह ट्वीट किया गया है और बताया गया है कि तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी को बिहार के हित के लिए विशेष राज्य का दर्जा देने की हजारों बार सलाह दी लेकिन अब तक इस पर कुछ नहीं हो सका.
यह भी पढ़ें- 10th CBSE Bihar Topper: मां के मरने के बाद पिता ने घर से निकाला, नाना-नानी के यहां रहकर श्रीजा बनी बिहार टॉपर