(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ashok Choudhary Photo: 'दुबई में शराब का मजा लीजिए', आरजेडी के दावे से एक फोटो को लेकर चर्चा में हैं अशोक चौधरी
RJD Attacks Ashok Choudhary: जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी की दुबई में एक तस्वीर को लेकर आरजेडी ने शराबबंदी नीति पर तंज कसा है. आरजेडी ने कहा है कि नीतीश सरकार के मंत्री ही इस नीति का विरोध कर रहे हैं.
Ashok Choudhary Photo: जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी को लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. इस फोटो को लेकर आरजेडी नीतीश सरकार की शराबबंदी नीति पर तंज कसा है. आरजेडी का आरोप है कि शराबबंदी की वजह से अशोक चौधरी को दुबई में शराब पीना पड़ा रहा है. इस नीति का नीतीश सरकार के मंत्री ही विरोध कर रहे हैं. वहीं, आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने सोमवार को इस फोटो को सोशल मीडिया पर 'एक्स' पर शेयर किया है और लिखा कि 'दुबई में शराब का मजा लीजिए'.
शक्ति सिंह यादव ने साधा निशाना
शक्ति सिंह यादव ने 'एक्स' पर लिखा कि 'डूबते बिहार के तबाही का मजा लीजिए. दुबई में शराब का मजा लीजिए. मैंने पहले ही कहा था कि नीतीश कुमार के शराबबंदी से सबसे ज्यादा दिक्कत उनके सो कॉल्ड दुलरुआ मंत्रियों को ही है. क्या हालत बना दिया है नीतीश जी ने बेचारे को दुबई जाकर शराब पीना पड़ रहा है. महाशय बिहार के भवन'
शराबबंदी नीति पर उठता रहा है सवाल
बता दें कि शराबबंदी को नीतीश सरकार सफल नीति मानती है तो आरजेडी इसके कार्यान्वयन पर बराबर सवाल उठाती है. इसके कार्यान्वयन को फेल बताती है. इसे लेकर नीतीश सरकार के अधिकारियों पर बड़ा आरोप लगाती रही है. वहीं, अशोक चौधरी की इस तस्वीर के बाद आरजेडी को एक मौका मिल गया है और वो नीतीश सरकार पर हमलावर है. बता दें कि इस तस्वीर में अशोक चौधरी कुछ लोगों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि सभी पार्टी कर रहे हैं. वहीं, वहां रखे टेबल पर खाने के कई सामनों के साथ-साथ कुछ बोतले भी दिखाई पड़ रही है. हालांकि एबीपी न्यूज़ शराब होने का दावा नहीं करता है.
ये भी पढे़ं: CM नीतीश उधर गए दिल्ली इधर दिलीप जायसवाल ने BJP नेताओं संग की बैठक, बिहार NDA में क्या चल रहा है?