अश्विनी चौबे के बयान पर RJD की बड़ी भविष्यवाणी, 'BJP 2025 में नीतीश कुमार के...'
Bihar Politics: शक्ति यादव ने कहा कि अश्विनी चौबे बीजेपी के बड़े नेता हैं. जेडीयू ये बात मान ले कि 2025 में भारतीय जनता पार्टी उनके नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ेगी तो नहीं लड़ेगी.
RJD Shakti Yadav News: बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के एक बयान से सियासी भूचाल आ गया है. अश्विनी चौबे के बयान को लेकर अब आरजेडी ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. गुरुवार (27 जून) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि अश्विनी चौबे भारतीय जनता पार्टी का जो हिडन एजेंडे हैं उसको समय-समय पर उजागर करते रहते हैं. अश्विनी चौबे ने साफ कहा है कि 2025 में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़े जाएंगे. सवाल उठाया कि इसका आकलन क्या जेडीयू के लोगों को नहीं है?
'अश्विनी चौबे के बयान को नजरअंदाज किया जाता है तो...'
आगे शक्ति यादव ने कहा कि अश्विनी चौबे बीजेपी के बड़े नेता हैं. हल्की बात नहीं करते हैं. जेडीयू ये बात मान ले कि 2025 में भारतीय जनता पार्टी उनके नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ेगी तो नहीं लड़ेगी. अगर अश्विनी चौबे के बयान को नजरअंदाज किया जाता है तो यह नासमझी होगी. उन्होंने साफ कहा कि, "जेडीयू को समझ लेना चाहिए कि बीजेपी नीतीश के चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ेगी."
नीट पेपर लीक मामले में आरोपितों की तस्वीर बीजेपी और जेडीयू के नेताओं के साथ दिखाते हुए विपक्ष सवाल उठा रहा है. ऐसे में एक सावल पर कि अश्विनी चौबे ने विपक्ष पर हमला बोला है कि जो फोटो दिखाई जा रही रहे है वह अपने गिरेबान में झांके. इस पर शक्ति यादव ने कहा कि हमने फोटो नहीं दिखाई नहीं है. आपने फोटो खिंचवाई है. वही हम दिखा रहे हैं.
नीट पेपर लीक को लेकर शक्ति यादव ने कहा कि जो भी कानून बनाना है बना लें, एनटीए को समाप्त क्यों नहीं कर रहे हैं? परीक्षा रद्द क्यों नहीं कर रहे हैं? एनटीए में कौन लोग हैं जिन्होंने प्रश्न पत्र दिया? प्रश्न पत्र लीक करने का मुख्य आरोपी कौन है? यह बड़ा सवाल है. आपने काउंसलिंग की तारीख निकाल दी. बड़े पैमाने पर खेल हुआ है.
यह भी पढ़ें- ...तो नीतीश कुमार के नेतृत्व में नहीं होगा 2025 का चुनाव? अश्विनी चौबे के बयान से बवाल मचना तय