Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र में क्या होगा एजेंडा? शक्ति यादव ने कहा- 'हो सकता है कि PM मोदी...'
Lok Sabha Elections 2024: शक्ति यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में हुई थी. इसके बाद से केंद्र सरकार डरी हुई है. बुधवार को शक्ति यादव ने बयान जारी किया है.
![Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र में क्या होगा एजेंडा? शक्ति यादव ने कहा- 'हो सकता है कि PM मोदी...' RJD Shakti Yadav Reaction on Special Session of Parliament and PM Narendra Modi ann Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र में क्या होगा एजेंडा? शक्ति यादव ने कहा- 'हो सकता है कि PM मोदी...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/0af7a6e71c7fa78ad3f79f1de2efff851694583004667169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक होना है लेकिन इसका एजेंडा क्या होगा यह किसी को पता नहीं है. इसको लेकर लगातार सियासत भी हो रही है. बिहार में आरजेडी के नेता लगातार सवाल उठा रहे हैं. इस बीच बुधवार (13 सितंबर) को आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव (Shakti Yadav) ने तंज कसते हुए कहा है कि संसद के विशेष सत्र के अंतिम दिन हो सकता है कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लोकसभा भंग करने का एलान कर दें.
शक्ति यादव बोले- केंद्र सरकार घबराई हुई है
आरजेडी नेता शक्ति यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में हुई थी. इसके बाद से केंद्र सरकार डरी हुई है. आनन-फानन में संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है. सभी विपक्षी दल एकजुट हुए हैं इससे केंद्र सरकार घबराई हुई है. महंगाई, बेरोजगारी है. किसान परेशान हैं, अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है. संविधान से छेड़छाड़ हो रहा है.
एनडीए पर हमला करते हुए शक्ति यादव ने कहा कि उक्त कार्यों से जनता में आक्रोश है. इस कारण भी केंद्र सरकार डरी हुई है इसलिए लोकसभा भंग करके पीएम मोदी चुनाव की ओर जा सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री भूल चुके हैं कि हर परिस्थिति से मुकाबला करने के लिए 'इंडिया' गठबंधन कमर कस चुकी है.
मनोज झा पहले दे चुके हैं ये बयान
शक्ति यादव के पहले आरजेडी के वरिष्ठ नेता और सांसद मनोज झा भी इसको लेकर टिप्पणी कर चुके हैं. मनोज झा ने कहा है कि- "मैं तो सीधे कहता हूं कि यह सामान्य सत्र नहीं है, विशेष सत्र है और आज तक जब भी विशेष सत्र को बुलाया गया था तो लोगों को पता होता था कि क्यों बुलाया गया है. मैं यह भी जानता हूं कि प्रहलाद जोशी को भी नहीं पता है कि इस सत्र को क्यों बुलाया गया है. पीयूष गोयल को भी नहीं पता है. इसके बारे में सिर्फ दो ही लोग जान रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह, बाकी किसी को पता नहीं है."
यह भी पढ़ें- CM नीतीश ने JDU नेताओं से पूछा- इंडिया गठबंधन पर लोगों की क्या राय है? जानें दो दिनों की बैठक में क्या बनी रणनीति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)