पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को 25 मार्च को सीबीआई के सामने पेश होना है. लैंड फॉर स्कैम मामले में उनको अब तक कई दफे समन भेजा गया है, लेकिन पूछताछ के लिए वो हाजिर नहीं हो पाए. इधर, इस मामले को लेकर बिहार की राजनीति गरमाई हुई है. बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. गुरुवार को आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा है कि तेजस्वी 25 तारीख को सीबीआई के सामने पेश होंगे. कोर्ट के हर आदेश का पालन होगा.


‘केंद्र सरकार तेजस्वी से डरी हुई है’


उन्होंने कहा कि लैंड फॉर जॉब स्कैम के झूठे मामले में फंसाने की कोशिश की जा रही. कहा कि केंद्र सरकार तेजस्वी से डरी हुई है. विपक्ष के सभी नेताओं को जेल भेज देगी. 25 मार्च को लेकर हमारी लीगल टीम अपना काम करेगी. इस मामले में झूठे आरोप लगाकर लालू यादव और उनके परिवार को फंसाया जा रहा है. बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने तेजस्वी को 25 मार्च को सीबीआई के सामने पेश होने को कहा है. इससे पहले तीन बार सीबीआई ने पूछताछ के लिए समन जारी किया था लेकिन तेजस्वी नहीं गए थे.


समन को लेकर तेजस्वी का रुख


उपमुख्यमंत्री ने 'लैंड फॉर जॉब स्कैम' मामले में सीबीआई के समन खिलाफ बुधवार 15 मार्च को दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था. उन्होंने हाई कोर्ट से सीबीआई के समन को रद्द करने की मांग की थी. गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई हुई. सीबीआई ने कहा है कि मार्च में गिरफ्तारी नहीं होगी. तेजस्वी के वकील ने कोर्ट में कहा था कि गिरफ्तारी का अंदेशा है. दिल्ली में पूछताछ का समन गलत है. तेजस्वी उपमुख्यमंत्री हैं. बजट सत्र चल रहा है. पूछताछ पटना में हो. पत्नी भी गर्भवती हैं. इस मामले को लेकर बीते दिनों ही लालू परिवार के कई करीबियों और आरजेडी नेताओं के यहां ताबड़तोड़ छापेमारी हुई थी.


यह भी पढ़ें- Bihar: नालंदा में नाइट गार्ड की हत्या से बवाल, लोगों ने सड़क पर किया खूब हंगामा, चोरी के दौरान चाकू मारने की आशंका