(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Politics: JDU विधायक की ‘गलती’ पर ‘फंसे’ CM नीतीश! RJD ने शेयर किया वीडियो, कहा- जब सरकार के पास काम ना हो...
वीडियो को ‘बिहार राजद’ के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो में विधायक गोपाल मंडल एक गाने पर डांस कर रहे हैं. गोपाल मंडल का पहले भी इस तरह का वीडियो आता रहा है.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू के एक विधायक का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. उस वीडियो को शेयर करते हुए आरजेडी ने बिहार सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. इस वीडियो को ‘बिहार राजद’ के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है जिसे ‘राष्ट्रीय जनता दल’ से भी री-ट्वीट किया गया है. साथ ही लिखा गया है- “जब सरकार के पास काम ना हो..” अब आइए आपको समझाते हैं आखिर आरजेडी (RJD) ने किस वीडियो को लेकर बिहार सरकार (Bihar Government) की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं.
दरअसल, जिस वीडियो को आरजेडी ने शेयर किया है वो जेडीयू विधायक गोपाल मंडल का है. गोपाल मंडल जेडीयू के ऐसे विधायक हैं, जो अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हालांकि, सुर्खियों बने रहने की वजह उनके काम नहीं बल्कि अजीबोगरीब हरकतें हैं. कभी वे दूसरे को गोली से ठोकने की बात करते हैं तो कभी ट्रेन में अंडर वियर और बनियान में घूमने लगते हैं. अब एक बार डांस का वीडियो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे जमकर ठुमके लगाते दिख रहे हैं.
जब सरकार के पास कोई काम ना हो... pic.twitter.com/FjKaa3oUyI
— बिहार राजद (@RJD_BiharState) February 3, 2022
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: क्या है बिहार में कोरोना की स्थिति? एक्टिव मरीज घटे, पटना में कम हुआ केस तो पूर्णिया पर 'ग्रहण'
शादी में शामिल होने पहुंचे थे विधायक
वायरल हो रहा वीडियो किसी शादी समारोह का है, जहां विधायक ‘दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड’ गाने पर जमकर ठुमके लगा रहे हैं. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि ये कोई नई बात नहीं है, इसके पूर्व भी विधायक के डांस का वीडियो वायरल हुआ है, जिस वजह से उनकी खूब किरकिरी हुई है.
शराबबंदी पर दिया था विवादित बयान
गौरतलब है कि जेडीयू विधायक बीते दिनों शराबबंदी कानून को लेकर दिए गए बयान को लेकर सुर्खियों में थे. उन्होंने कहा था कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बोल रहे हैं, मना कर रहे हैं तो फिर आप दारू क्यों पीते हैं? नीतीश कुमार ने पहले ही कहा है कि पीयोगे तो मरोगे. लोग पीते क्यों हैं, मरने ही के लिए, जगह भी तो खाली होनी चाहिए. अगर ऐसे ही मरते रहेंगे तो जनसंख्या घटेगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update: येलो के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी, पटना समेत कई जिलों में हुई बारिश, आज भी बदला-बदला सा रहेगा मौसम