पटना: आरजेडी (RJD) के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी (RJD Shivanand Tiwari) ने बुधवार को कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को अब आश्रम खोल लेना चाहिए और 2025 में कुर्सी छोड़ देनी चाहिए. शिवानंद तिवारी आरजेडी कार्यालय में पार्टी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने यह बयान दिया. उन्होंने यह भी कहा कि कुर्सी छोड़कर नीतीश कुमार अब तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को कुर्सी सौंप दें.
शिवानंद तिवारी ने याद दिलाई पुरानी बात
शिवानंद तिवारी ने अपने संबोधन के दौरान सीएम की पुरानी बातों को याद दिलाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि वह आश्रम खोलेंगे और आश्रम में राजनीतिक प्रशिक्षण देंगे, इसलिए वह नीतीश कुमार को कहेंगे कि आश्रम वाली बात याद रखिएगा. 2025 में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाइए और उसके बाद आश्रम खोलिए. उस आश्रम में वह खुद भी चलेंगे.
यह भी पढ़ें- LIVE VIDEO: हाजत में देखते ही देखते युवक की हो गई मौत, कटिहार में पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में पकड़ा था
जेडीयू ने शिवानंद तिवारी को दिया जवाब
इधर, शिवानंद तिवारी के इस बयान पर जेडीयू की ओर से भी तुरंत जवाब आ गया. जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा- "बाबा, नीतीश कुमार जी अभी आश्रम नहीं खोलने वाले हैं. करोड़ों देशवासियों की दुआएं उनके साथ है, जो चाहते हैं कि नीतीश जी सत्ता के ऊंचे से ऊंचे शिखर पर रहते हुए बिहारवासियों के साथ देशवासियों की सेवा करते रहें. मुझको लगता है यदि आपको जरूरत है, तो कोई और आश्रम की तलाश कर लेनी चाहिए."
बता दें कि सीएम नीतीश ने बीते मंगलवार को ही एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि उन्हें अपने लिए नहीं बल्कि इन्हीं लोगों (तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए) को आगे बढ़ाना है. इधर, आज आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार को अब सीधे आश्रम खोलने और सत्ता की चाबी तेजस्वी के हाथ सौंपने की बात कह दी है.
यह भी पढ़ें- Nawada News: ससुराल गए युवक की संदिग्ध मौत, घटना के बाद नहीं दी गई माता-पिता को सूचना, मां ने कहा- हत्या की गई