पटना: बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में अगले महीने विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव को लेकर यूपी की पार्टियां कमर कस चुकी हैं. पार्टी नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है. दल-बदल का खेल चल रहा है. ऐसे में पड़ोसी राज्य की राजनीतिक तपिश बिहार तक पहुंचने लगी है. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में समाजवादी पार्टी (SP) का साथ देने का एलान कर चुकी आरजेडी (RJD) अब प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को घेरती हुई दिख रही है.


आरजेडी ने इस अंदाज में कसा तंज 


पार्टी ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, " अजय सिंह बिष्ट के जातिवादी राज में 10 प्रतिशत लोगों के लिए 'सब बा' लेकिन 90 प्रतिशत लोगों के लिए 'का बा'? ना आरक्षण, ना रोजगार, ना व्यापार बा, बस चौतरफा अत्याचार, हाहाकार आउर चित्कार बा!." इससे पहले पार्टी ने वरिष्ठ पत्रकार के आलेख को साझा करते हुए बीजेपी पर देश भर में बीते सात सालों में जातिवाद फैलाने का आरोप लगाया था. पार्टी ने कहा था, " देश के किसानों, पिछड़ों और दलितों का जातिवादी पार्टी बीजेपी ने विगत 7-8 वर्षों में हिंदुत्व की आड़ में कितना भारी नुकसान किया है. इन वर्गों की राजनीति और अधिकारों को समाप्त करने की संघी चाल ये समझ चुके हैं." 


 



 


IAS Chanchal Kumar Transfer: CM नीतीश के 'करीबी' अफसर चंचल कुमार का तबादला, केंद्र में इस विभाग के बनाए गए एमडी


नेहा सिंह राठौर ने गाया था गाना


बता दें कि बीते दिनों इंटरनेट सेंसेशन और गायिका नेता सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए 'बिहार में का बा' के तर्ज पर 'यूपी में का बा' गाना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. वीडियो में उन्होंने यूपी के सामाजिक मुद्दों और समस्याओं को उठाते हुए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था. अब उनके ही अंदाज में आरजेडी ने भी यूपी के मुख्यमंत्री को घेरा है.


यह भी पढ़ें -


Bihar News: बाल सुधार गृह में वार्डन ने छीनी मोबाइल तो कैदी ने पी ली जहर, बड़ी मुश्किल से बची जान


Bihar Politics: अजय निषाद पर मुकेश सहनी ने किया पलटवार, कहा- ये काम करा दीजिए तब जरूर जपेंगे योगी-योगी