पटनाः राबड़ी आवास समेत 16 ठिकानों पर शुक्रवार को हुई सीबीआई रेड के बाद आरजेडी के नेता सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव दिखे. तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव, रोहिणी आचार्या और तमाम आरजेडी के पेज से कई ट्वीट किए गए. आरजेडी ने सीबीआई की इस कार्रवाई के पीछे बीजेपी की साजिश बताते हुए वार किया है तो भारतीय जनता पार्टी ने भी कड़ा पलटवार किया. इधर शनिवार को एक बार फिर तेज प्रताप यादव ने ट्वीट किया.


तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर यादवों की ताकत की चर्चा की है. भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप की तस्‍वीर पोस्‍ट करते हुए तेज प्रताप ने लिखा- "यादव की ताकत से पूरा ब्रह्मांड डोलता है, ये हम नहीं हमारा इतिहास बोलता है." अंत में लिखा है जय यदुवंशी. इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट किया था जिसमें सीबीआई का नाम लिए बगैर तंज कसा है. तेज प्रताप ने कहा- "हम यदुवंशी, गाय पालने वाले लोग हैं. हमारे यहां बहुत सारा गोबर है, ले जाओगे क्या?"


यह भी पढ़ें - Rajya Sabha Election 2022: नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह में दिखीं दूरियां, एक ही सोफा पर दोनों दो कॉर्नर पर बैठे रहे


तेजस्वी यादव ने भी किया था ट्वीट


शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट किया था. ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा- "सत्य व तथ्य का मार्ग वह अग्निपथ है जिस पर चलना कठिन है असंभव नहीं. उन्होंने अपनी ट्वीट में एक शेर भी लिखा, ऐ हवा कह दो दिल्ली के दरबारों से, नहीं डरा है नहीं डरेगा, लालू इन सरकारों से." छापेमारी को लेकर रोहिणी आचार्या ने भी एक दर्जन के आसपास ट्वीट किए हैं.


बता दें कि सीबीआई की टीम सुबह ही राबड़ी आवास पहुंच गई थी. दिल्ली में मीसा भारती के आवास और गोपालगंज स्थित पैतृक गांव समेत 16 जगहों पर सीबीआई की टीम ने रेड की थी. जांच में क्या-क्या मिला है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री के रहते समय पैसे लेकर या जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में यह कार्रवाई की गई है.


यह भी पढ़ें - Bihar News: दीदी का देवर दीवाना नहीं... धोखेबाज निकला, छपरा के इस केस को जानकर प्यार से उठ जाएगा आपका भरोसा