Samrat Choudhary News: 'अध्यक्ष पद से हटाकर...', RJD में पनपा 'सम्राट प्रेम', BJP पर लगाया बड़ा आरोप
RJD News: बीजेपी ने सम्राट चौधरी को हटाकर दिलीप जायसवाल को बिहार अध्यक्ष बनाया है. वहीं, इस पर राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है.
![Samrat Choudhary News: 'अध्यक्ष पद से हटाकर...', RJD में पनपा 'सम्राट प्रेम', BJP पर लगाया बड़ा आरोप RJD spokesperson Shakti Singh Yadav attacked BJP over Samrat Choudhary Samrat Choudhary News: 'अध्यक्ष पद से हटाकर...', RJD में पनपा 'सम्राट प्रेम', BJP पर लगाया बड़ा आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/49ab107b812d1235e0ebc990d7d4d8241722099629385624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Samrat Choudhary News: राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने शनिवार को कहा कि सम्राट चौधरी को बीजेपी ने अपमानित किया है. बीजेपी ने सबसे पहले सम्राट चौधरी के बाल मुंडवाए, फिर मुरैठा खुलवाया. अब अध्यक्ष पद से हटाकर पिछड़े के बेटे को अपमानित करने का काम किया है. बता दें कि बीजेपी ने नए अध्यक्ष की घोषणा है. सम्राट चौधरी को हटाकर दिलीप जायसवाल को अध्यक्ष बनाया है.
बीजेपी पर साधा निशाना
शक्ति सिंह यादव ने कहा कि नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को बोलने नहीं दिया गया. वो बंगाल की मुख्यमंत्री हैं और देश की नेता हैं. देश की राजनीति की समझ ही नहीं बल्कि पकड़ भी है. उनको देश और राज्य चलाने का अनुभव है. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को 10-20 मिनट तक बोलने दिया गया, जबकि ममता बनर्जी को केवल पांच मिनट के लिए बोलने की अनुमति दी गई. बिहार के सीएम नीतीश कुमार इसी डर से नहीं गए.
सुनील सिंह के मामले पर शुरू हुई सियासत
आरजेडी विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह की सदस्यता रद्द होने को लेकर पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अड़ियल रवैये और जिद के कारण ये कारवाई हुई है. संसदीय नियमावली के खिलाफ जाकर विधान परिषद सदस्य और विपक्ष के मुख्य सचेतक डॉक्टर सुनील कुमार सिंह की सदस्यता को समाप्त किया गया है.
उन्होंने आगे कहा कि संसदीय इतिहास में कल का दिन काला दिन है. लोकतंत्र में हम लोगों ने लोकसभा और विधानसभा में कार्रवाइयां होते देखे हैं. कड़वी से कड़वी बात करने की परंपराओं को भी देखा है, लेकिन शासन अड़ियल और जिद्दी है, एक निर्वाचित सदस्य की सदस्यता समाप्त करने के लिए दो व्यक्तियों को प्रलोभन दिया गया.
ये भी पढे़ं: Lalu Yadav: लालू यादव पहुंचे दरभंगा, मुकेश सहनी को दी सांत्वना, हत्यारों को लेकर कहा- 'ऐसे लोगों को...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)