पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 12 जुलाई को पटना आ रहे हैं. इस बीच आरजेडी ने कहा है कि पीएम मोदी विधानसभा से ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का एलान करें. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव (RJD Shakti Yadav) ने कहा कि बिहार विशेष राज्य (Bihar Special Status) के दर्जे की पात्रता रखता है. विशेष राज्य के दर्जे की मांग हम लोग काफी पहले से कर रहे हैं. सबकी नजरें पीएम मोदी पर टिकी हैं कि क्या वहां से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का एलान करेंगे? हमलोगों की मांग है कि मंच से पीएम मोदी को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का एलान करना चाहिए. इसी विधानसभा से सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार (Central Government) को भेजा गया था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले.
शक्ति यादव ने कहा कि इससे अच्छा मौका और कोई नहीं हो सकता. नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार हर सूचकांक में बिहार फिसड्डी है. हमलोगों को उम्मीद है कि पीएम मोदी इस बार आरजेडी की मांग को पूरा करेंगे. बता दें कि आरजेडी ने पीएम मोदी के आने से पहले विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे को फिर से उछाला है. बीजेपी विशेष राज्य के दर्जे के पक्ष में नहीं रहती है. बीजेपी पहले भी कई बार बोल चुकी है की विशेष राज्य के दर्जे का प्रावधान यूपीए-2 सरकार के शासनकाल में खत्म हो गया था. विशेष राज्य के दर्जे की जगह केंद्र सरकार की ओर से बिहार को विशेष पैकेज मिला है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार सरकार कॉन्ट्रैक्ट पर करेगी पुलिसकर्मियों को बहाल, 65 वर्ष तक कर सकते हैं काम, पढ़ें पूरी खबर
कल पटना में होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को पटना मे रहेंगे. हालांकि कुछ ही घंटे के बाद वो रवाना हो जाएंगे. वो पटना में विधान सभा शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में शामिल होने आ रहे हैं. बिहार विधानमंडल परिसर में एक शताब्दी स्तंभ का निर्माण कराया गया है. पीएम मोदी स्तंभ का उद्घाटन करेंगे. शताब्दी स्मृति पार्क और बिहार विधानसभा के सौ साल के सफर से संबंधित संग्रहालय का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी का संबोधन भी होगा. मंगलवार की शाम 5:20 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से सीधा विधानसभा आएंगे. छह बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी जो शाम 7:15 तक चलेगा.
यह भी पढ़ें- Nalanda News: दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा ने लगाई फांसी, नानी के यहां आई थी, माता-पिता की पहले ही हो चुकी है मौत