आनंद मोहन और उनके परिवार को BJP के 'ऑफर' पर क्या है RJD का स्टैंड? राहुल गांधी के बयान पर भी आई प्रतिक्रिया
Bihar Politics: आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि आज तक आरजेडी से कई लोग कितने दलों में गए. सब दल में लालू यादव के ही प्रोडक्ट हैं. उन्होंने एबीपी न्यूज़ को बयान दिया है.
पटना: बिहार के हाजीपुर में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने शनिवार (30 सितंबर) को मीडिया से बातचीत में इस सवाल पर कि आनंद मोहन का बीजेपी में स्वागत हो सकता है? इस पर उन्होंने कहा था कि जो भारत के प्रधानमंत्री के मंत्र को ग्रहण करेगा और 'सबका साथ, सबका विकास' के भाव को स्वीकार करेगा उनको भारतीय जनता पार्टी स्वीकार करेगी. इन सबके बीच रविवार (01 अक्टूबर) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव (Shakti Singh Yadav) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई कहीं भी जाए राष्ट्रीय जनता दल को कोई फर्क नहीं पड़ता.
शक्ति सिंह यादव ने कहा कि आज तक आरजेडी से कई लोग कितने दलों में गए. सब दल में लालू यादव के ही प्रोडक्ट हैं. किसी के जाने से आरजेडी की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. जो नेता आरजेडी छोड़कर दूसरे दलों में गए उनकी क्या स्थिति आज है वह देख लीजिए. आरजेडी में लोकतंत्र है. सबकी बात यहां सुनी जाती है. आरजेडी में वही लोग टिकते हैं जो जनहित के लिए लड़ाई लड़ते हैं.
'बीजेपी में दो नेताओं के अलावा किसी की हैसियत नहीं'
शक्ति यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का यह कहना कि मोदी मंत्र को आनंद मोहन ग्रहण करेंगे तो उनका बीजेपी में स्वागत है और आरजेडी में कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति नहीं रह सकता, यह फालतू बयान है. उन्होंने कहा कि आरजेडी सांसद मनोज झा ने ठाकुरों पर कोई भी गलत बयान नहीं दिया है.
शक्ति यादव ने पीएम मोदी और अमित शाह पर तंज कसा. कहा कि बीजेपी में वही रह सकता है जो पीएम मोदी और अमित शाह की सुने. बीजेपी में बस यह दो नेता जो बोलते हैं वही होता है. इन दोनों के अलावा बीजेपी में किसी नेता की कोई हैसियत नहीं.
RJD ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया
शक्ति यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने बिल्कुल सही कहा कि हिंदू धर्म को किसी राष्ट्र या भूभाग विशेष में बांधना उसकी अवमानना है. हिंदू धर्म को किसी एक जगह पर समेट कर नहीं रखा जा सकता. पूरी दुनिया में हिंदू धर्म के लोग हैं. चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी को हिंदू धर्म, हिंदू राष्ट्र की बात याद आने लगती है.
बता दें आरजेडी सांसद मनोज झा द्वारा ठाकुरों को लेकर सदन में कविता पढ़ी थी. इसी कविता के बाद उनके विचारों का आनंद मोहन और आरजेडी से उनके विधायक बेटे चेतन आनंद ने विरोध किया है. वहीं लालू और तेजस्वी ने मनोज झा का समर्थन किया है. आनंद मोहन और चेतन आनंद को फटकार लगाई थी. ऐसे में दूसरी तरफ बीजेपी आनंद मोहन पर डोरे डाल रही है.