RJD प्रदेश उपाध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी के विधायक को इस्तीफा देने की दी नसीहत, जानें क्या है पूरा मामला
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा, " जिस दिन विधायक हरिशंकर यादव इस्तीफा दे देंगे, उसी दिन आरजेडी के लोग समझेंगे की उन्होंने मोहम्मद शहाबुद्दीन को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है."
![RJD प्रदेश उपाध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी के विधायक को इस्तीफा देने की दी नसीहत, जानें क्या है पूरा मामला RJD state vice-president advised his own party MLA to resign, know what is the whole matter ann RJD प्रदेश उपाध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी के विधायक को इस्तीफा देने की दी नसीहत, जानें क्या है पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/07/027bb279a4bbff270d3ff94583167d2d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिवान: सूबे में जारी सियासी उठा-पटक के बीच आरजेडी के प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र उर्फ गब्बर यादव ने अपनी ही पार्टी के विधायक को इस्तीफा देने की नसीहत दी है. अपने गांव महुवारी में एबीपी बिहार से बातचीत के क्रम में सोमवार को उन्होंने कहा कि रघुनाथपुर के आरजेडी विधायक हरिशंकर यादव को इस्तीफा दे देना चाहिए.
ओसामा को बनाया जाए विधायक
रविन्द्र उर्फ गब्बर यादव ने कहा कि हरिशंकर यादव को मोहम्मद शहाबुद्दीन के परिवार से बहुत प्रेम है, तो वो उनके बेटे ओसामा शहाब के लिए अपना इस्तीफा राज्यपाल को दें. ताकि ओसामा को आरजेडी की टिकट पर रघुनाथपुर सीट से चुनाव लड़ा कर विधायक बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि रघुनाथपुर विधायक के दिल में शहाबुद्दीन के प्रति थोड़ी सा भी प्रेम है, तो वो आज ही इस्तीफा दें. यह घड़ियाली आंसू बहाने से काम नहीं चलेगा.
हिना शहाब ने दिया था अपना टिकट
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा, " जिस दिन हरिशंकर यादव इस्तीफा दे देंगे, उसी दिन आरजेडी के लोग समझेंगे की उन्होंने मोहम्मद शहाबुद्दीन को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है." उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि विधानसभा चुनाव में हिना शहाब को रघुनाथपुर से टिकट मिलना था. उन्हें सिंबल भी मिल चुका था. लेकिन हिना शहाब ने उनको अपना सिंबल देकर चुनाव लड़ाया और जिताने का काम किया. इस परिस्तिथि में अब समय आ गया है कि वो इस्तीफा देकर ओसामा शहाब को रघुनाथपुर से विधायक बनवाने का काम करें.
बहरहाल, इस बयान के बाद रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव क्या करेंगे ये तो पूरी तरह से उनपर निर्भर करता है. लेकिन पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष के बयान ने सूबे के सियासी पारा फिर एक बार चढ़ा दिया है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: कोरोना के बीच गया में डायरिया ने बरपाया कहर, इस गांव के कई लोग अस्पताल में हुए भर्ती
बिहारः इलाज के नाम पर महिला से दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 8 महीने तक बनाता रहा संबंध
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)