किसान दिवस पर RJD समर्थकों ने इस अंदाज में किया प्रदर्शन, कृषि कानून के विरोध में किया भूख हड़ताल
आरजेडी समर्थकों ने केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून के विरोध में 24 घंटे का भूख हड़ताल किया और इसी बहाने राज्य और केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास किया.
हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में बुधवार को कृषि कानून के विरोध में आरजेडी समर्थकों ने 24 घंटे का भूख हड़ताल किया. हड़ताल के दौरान आरजेडी समर्थक माथे पर टोकरी, कंधे पर कुदाल और पार्टी के झंडों के साथ एनएच-22 के किनारे भगवान पुर के समीप धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
दरअसल, 23 दिसंबर को राष्ट्रीय कृषक दिवस मनाया जाता है और आज ही के दिन पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती भी है. आज के दिन लोग पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के हित में किए गए काम और किसानों को स्थिति को सुधारने के लिए किये गए प्रयासों को याद करते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.
इसी मौके पर आज आरजेडी समर्थकों ने केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून के विरोध में 24 घंटे का भूख हड़ताल किया और इसी बहाने राज्य और केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास किया. बहरहाल, किसान दिवस के दिन आरजेडी समर्थकों द्वारा किए गए प्रदर्शन से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौका चाहे कोई भी हो आरजेडी सरकार को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहती.