नीतीश कुमार ने छुए आरके सिन्हा के पैर... अब नहाय-खाय के दिन लालू यादव ने कह दी बड़ी बात
Bihar Politics: चुत्रगुप्त पूजा के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने आरके सिन्हा के पैर छुए थे. बीते रविवार का मामला है. अब आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रतिक्रिया दी है.
![नीतीश कुमार ने छुए आरके सिन्हा के पैर... अब नहाय-खाय के दिन लालू यादव ने कह दी बड़ी बात RJD Supremo Lalu Prasad Yadav Reaction on Bihar CM Nitish Kumar Touches RK Sinha Feet नीतीश कुमार ने छुए आरके सिन्हा के पैर... अब नहाय-खाय के दिन लालू यादव ने कह दी बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/05/e3c5f968fef3c22985d5e3210211cbc01730789475207169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lalu Prasad Yadav Reaction on CM Nitish Kumar: चित्रगुप्त पूजा के मौके पर बीते रविवार (03 नवंबर) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी नेता और पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा (RK Sinha) के पैर छुए थे. आज (मंगलवार) नहाय-खाय का दिन है और इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है.
दरअसल मंगलवार की सुबह लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी मीसा भारती के साथ पटना के दुल्हिन बाजार स्थित उलार सूर्य मंदिर का दर्शन करने जा रहे थे. छठ का मौका है. इस बीच लालू प्रसाद यादव से पत्रकारों ने सवाल किया कि नीतीश कुमार हर जगह जाकर पैर छू ले रहे हैं. क्या कहिएगा? इस पर आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि नीतीश कुमार को आदत है.
क्या है पैर छूने वाला विवाद?
पटना सिटी में नोजर घाट पर स्थित आदि चित्रगुप्त मंदिर में चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा भी मौजूद रहे. नीतीश कुमार ने मंदिर की व्यवस्थाओं और पुनर्निर्माण को लेकर कई निर्देश दिए थे. इसके लिए आरके सिन्हा ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. इसी धन्यवाद के बदले में सीएम नीतीश कुमार ने आरके सिन्हा का पैर छू लिया.
आरके सिन्हा मंच से कह रहे थे कि नीतीश कुमार का मंदिर पर विशेष ध्यान है. इनके विशेष दिशा-निर्देश के बाद इस मंदिर में व्यवस्था ठीक की जा रही है. सीएम के दिशा-निर्देश पर ही मंदिर का पुनर्निर्माण संभव हुआ है. नीतीश कुमार को लेकर आरके सिन्हा ने खूब तारीफ की. इतने पर ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी जगह से उठ गए और आरके सिन्हा की ओर जाकर उनका पैर छूने लगे. हालांकि आरके सिन्हा ने उन्हें रोका और गले लगाने की कोशिश की. इसी को लेकर विपक्ष के नेता नीतीश कुमार को लेकर सवाल उठा रहे हैं कि वह स्वस्थ नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- महागठबंधन में '40' का टेंशन! उधर भागमभाग कर रहे तेजस्वी यादव... इधर मुकेश सहनी ने सेट किया गेम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)