पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) चोटिल हो गए हैं. पटना के राबड़ी आवास में रविवार को सीढ़ी से उतरने के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वो गिर गए. उनके कमर और कंधे में चोट आई है. बताया जा रहा है कि लालू के दाएं कंधे में माइनट फ्रैक्चर है. हालांकि, डाक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद कहा है कि ज्यादा चिंता की बात नहीं है. उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है.
इधर, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के घायल होने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई. इसके बाद से ही आरजेडी कार्यकर्ता और लालू के चाहने वालों की राबड़ी आवास के बाहर भीड़ जुट गई है. पार्टी सुप्रीमो का हाल जानने के लिए आरजेडी नेता भी राबड़ी आवास पहुंच रहे हैं. वहीं, डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है, जिससे कारण लोग उनसे मिल नहीं पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Patna News: राजधानी के राजीव नगर में बने अवैध मकानों पर चला सरकारी बुलडोजर, स्थानीय लोगों ने जमकर किया बवाल
हाल ही में लालू के कमरे में लगी थी आग
बता दें कि अभी हाल ही झारखंड के पलामू जिले के सर्किट हाउस में लालू यादव के कमरे में लगे वॉल फैन में आग लग गई थी. इस दौरान लालू यादव डाइनिंग टेबल पर बैठकर नाश्ता कर रहे थे. हालांकि, तब लालू यादव को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा था. तब आठ जून को पलामू सिविल कोर्ट में लालू यादव की पेशी होनी थी, जिसे लेकर वो तीन दिन के झारखंड प्रवास पर थे.
फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं RJD सुप्रीमो
गौरतलब है कि लालू यादव फिलहाल चारा घोटाले के मामले में जमानत पर हैं. इस समय पटना के 10 सर्कुलर स्थित पूर्व सीएम व पत्नी राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि लालू रविवार को दो मंजिले आवास की सीढ़ियों से उतर रहे थे. तभी उनका संतुलन बिगड़ जाने के कारण पैर फिसल गया और वह गिर गए. इसके बाद तुरंत उनको पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उनके कंधे और कमर में चोट लगने की जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बेटी के अंतरजातीय विवाह से नाराज पूर्व विधायक ने दी थी हत्या की सुपारी, प्लानिंग में शामिल 4 गिरफ्तार