Bihar Politics: 'पराजय है नरेंद्र मोदी की', दिल्ली रवाना होने से पहले दो राज्यों के एग्जिट पोल के नतीजों पर बोले लालू यादव
Lalu Prasad Yadav: कोर्ट में पेश होने के लिए दिल्ली जाने के दौरान भी लालू यादव नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने से नहीं चुके. उन्होंने एग्जिट पोल के नतीजे पर बोलते हुए कहा कि ये हार नरेंद्र मोदी की है.
![Bihar Politics: 'पराजय है नरेंद्र मोदी की', दिल्ली रवाना होने से पहले दो राज्यों के एग्जिट पोल के नतीजों पर बोले लालू यादव RJD supremo Lalu Yadav leaves for Delhi to appear in court In land for job case Bihar Politics: 'पराजय है नरेंद्र मोदी की', दिल्ली रवाना होने से पहले दो राज्यों के एग्जिट पोल के नतीजों पर बोले लालू यादव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/06/694b13c557549f9d0d726a7f8092d73517282234751541008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lalu Yadav Leaves For Delhi: राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज 06 अक्टूबर को पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. लालू प्रसाद यादव के साथ उनकी बेटी रोहिणी अचार्या और मीसा भारती भी थीं. लालू प्रसाद यादव को कल सोमवार को लैंड फॉर जॉब मामले में कोर्ट में पेश होना है. कोर्ट ने उन्हें सम्मन जारी किया था. लालू प्रसाद यादव के साथ तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को भी पेश होना है.
पीएम मोदी पर क्या बोले लालू यादव?
इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर लालू प्रसाद यादव से जब पूछा गया कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर चुनाव का एग्जिट पोल आया है, उसे पर आप क्या कहेंगे तो उन्होंने साफ कहा कि पराजय है नरेंद्र मोदी की. हालांकि लालू प्रसाद यादव व्हीलचेयर पर बैठे थे. इसेक बावजूद उनके तेवर में कोई कमी नहीं थी. बीजेपी विरोधी छवी उनके लफ्जों से साफ झलक रही थी. कोर्ट में पेश होने के लिए दिल्ली जाने के दौरान भी लालू यादव नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने से नहीं चुके.
वहीं उनकी बेटी और सांसद मीसा भारती ने कहा कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही, बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी. बता दें 8 अक्टूबर को चुनाव नतीजों से पहले शनिवार को एग्जिट पोल के नतीजे जारी हुए, जिससे कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों के हौसले बुलंद हैं. हरियाणा में कांग्रेस को 10 साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद है, वहीं जम्मू-कश्मीर के लिए कुछ एग्जिट पोल नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को सरकार बनाते हुए दिखा रहे हैं, जबकि कुछ गठबंधन को बहुमत से 10 से 15 सीट दूर दिखा रहे हैं.
रेल किराए को लेकर एनडीए सरकार पर निशाना
इससे पहले लालू यादव ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए आज ही 'X' पर लिखा था कि '10 साल में मोदी की एनडीए सरकार ने रेल किराया बढ़ा दिया है. प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए गए हैं. स्टेशन बेच दिए गए हैं, जनरल बोगियां कम कर दी गई हैं. बुजुर्गों को मिलने वाली सुविधाएं खत्म कर दी गई हैं. सुरक्षा में कमी की वजह से हर दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, फिर भी वे कहते हैं कि रेलवे घाटे में है. अब वे रेल की पटरियां भी बेच सकते हैं.'
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: '8 अक्टूबर के बाद बिहार में राजनीतिक भूकंप आएगा', आरजेडी नेता ने NDA को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)