पटना: विपक्षी बैठक से पहले नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मिलने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) सीएम आवास पहुंचे. शाम सात बजे लालू अपने आवास से निकलकर सीधे सीएम आवास पहुंचे. लालू यादव करीब आधे घंटे तक सीएम आवास में रहे. बताया जा रहा है कि विपक्षी दलों की बैठक (Opposition Parties Meeting) की तैयारियों का जायजा लेने लालू यादव सीएम हाउस पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात भी की. बैठक की तैयारियों की पूरी जानकारी ली. स्वास्थ्य कारणों से सीएम नीतीश तमिलनाडु (Tamil Nadu) नहीं गए थे और बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक भी रद्द कर दी थी.


बैठक में विपक्षी दल के नेता अपनी बात रखेंगे- तेजस्वी यादव


वहीं, दिल्ली से पटना पहुंचे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से विपक्षी एकता की बैठक को लेकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बैठक में गैर बीजेपी जो भी राजनीतिक दल के नेता आएंगे वो अपनी बातों को रखेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा 2024 लोकसभा चुनाव कोई व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि देश की जनता का चुनाव है. देश की जनता को अपना नेता चुनना है. इस सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है, महंगाई चरम पर पहुंच गई है, गरीबों का हक मारा जा रहा है, अमीर अमीर होते जा रहे हैं इसलिए यह बैठक जरूरी है. विपक्षी दल के नेता जो भी आएंगे, इस बैठक में अपनी बातों को रखेंगे.


मांझी पर बोले तेजस्वी यादव


वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आज एनडीए का हिस्सा हो गए. इस पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जो आता है उसे जाना होता है. किसी का जन्म होता है तो मृत्यु भी होती है इसलिए सत्ता किसी की बपौती नहीं है. जब हम लोग सत्ता में थे तब कोई नहीं कहता था कि हम लोग सत्ता से बाहर जाएंगे लेकिन गए इसलिए जो आता है उसे जाना ही होता है.


ये भी पढ़ें: Anand Mohan News: CM नीतीश के लिए 'भविष्यवाणी', आनंद मोहन की जुबानी, विपक्षी एकता पर कही बड़ी बात