Tejashwi Yadav Baby: दादा-दादी बनकर खुश हैं लालू-राबड़ी, बच्ची को गोद में लेकर कह दी दिल छू लेने वाली बात
Lalu Yadav News: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव अभी काफी समय से दिल्ली में हैं. तेजस्वी यादव की बेटी होने पर लालू यादव ने ट्वीट कर अपनी खुशी को बयां किया है.
![Tejashwi Yadav Baby: दादा-दादी बनकर खुश हैं लालू-राबड़ी, बच्ची को गोद में लेकर कह दी दिल छू लेने वाली बात RJD supremo Lalu Yadav tweets photo with Rabri Devi Rajshri and Tejashwi Yadav with his daughter Tejashwi Yadav Baby: दादा-दादी बनकर खुश हैं लालू-राबड़ी, बच्ची को गोद में लेकर कह दी दिल छू लेने वाली बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/27/97cabbab90ccada3972357278741dd0f1679931511408624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को आज बेटी हुई है. इसको लेकर लालू परिवार में जश्न का माहौल है. इस खुशी के समय को सभी काफी एंजॉय कर रहे हैं. परिवार के सदस्यों में खुशी का ठिकाना नहीं है. लालू परिवार (Lalu Family) में सभी ने ट्वीट कर इस खुशी के पल को लोगों से साझा किया है. वहीं, आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) भी इस खुशी के पल को लेकर अपने दिल की बात कही है. लालू यादव ने ट्वीट कर इस पल को रोमांचक और सुखद बताया है.
'इनकी छोटी आंखें का मिलान कुछ नया दिखाता है'
लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि 'अपने बच्चे के बच्चे को प्रथम बार गोद में लेना अद्भुत, रोमांचक, सुखद और मंत्रमुग्ध करने वाला पल होता है. आप इस कीमती, नये, छोटे से मासूम चेहरे में भविष्य के साथ-साथ अतीत एवं वर्षों के प्यार, त्याग और संघर्षों को महसूस करते हैं. इनकी छोटी आंखें का मिलान कुछ नया दिखाता है'
तेजस्वी ने ट्वीट कर दी थी सूचना
पिता बनने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने खुद इसकी सूचना भी दी. सोमवार को उन्होंने ट्विटर पर अपनी नवजात बेटी के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर यह जानकारी दी. तेजस्वी ने लिखा- 'भगवान ने प्रसन्न होकर बेटी के रूप में उपहार भेजा है.'
कई राजनीतिक दिग्गजों ने दी बधाई
बता दें कि बता दें कि तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव कई दिनों से दिल्ली में थीं. इस बीच आज सोमवार की सुबह खबर आई कि तेजस्वी यादव को बेटी हुई है. इस मौके पर अस्पताल में मीसा भारती समेत परिवार के कई सदस्य मौजूद रहे. वहीं, इसको लेकर बिहार सहित देश के कई राजनीतिक दिग्गजों ने तेजस्वी यादव को ट्वीट कर बधाई दी. इसके साथ ही तेजस्वी यादव के पिता बनने को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: नौकरी का पिटारा लेकर आ रहीं कई कंपनियां, 28 मार्च को नवादा ITI मैदान में लगाया जाएगा रोजगार मेला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)