पटना: सूबे में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने रविवार को फिर के बार सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर हमला बोला है. आरजेडी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि सुन लीजिए मुख्यमंत्री, आपकी ये नौटंकी अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे.
आरजेडी ने कहा कि सूबे के अफ़सर भी जानते हैं आप राजनीतिक रूप से ख़त्म है. कोई लोड नहीं ले रहा आपकी बातों का. आपकी नाक के बाल जो अधिकारी है न..वो सब भ्रष्टाचार के जनक है. वही अधिकारी जो चुनाव में जेडीयू प्रत्याशियों को चंदा देते हैं.
बता दें कि इससे पहले शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने सूबे की नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि बिहार में इतनी लचर कानून व्यवस्था है कि अपराधी आम नागरिकों के सर पर चढ़कर नाच रहे हैं. सरकार मदमस्त सोई है और नागरिकों का चैन से सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. नीतीश कुमार की सरकार की बेपरवाही में है.
हालांकि, शनिवार को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने एक हफ्ते में दूसरी बार विधि व्यवस्था से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई थी. बैठक में अधिकारियों को अपराध नियंत्रण से संबंधित सख्त निर्देश दिए गए हैं.
बैठक में सीएम नीतीश ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्राइम कंट्रोल के लिए पूरी मजबूती के साथ काम करें क्योंकि विधि व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की पहली जिम्मेवारी है. अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था के सख्त होने से ही राज्य में हो रहे विकास कार्यों का वास्तविक लाभ लोगों को मिलेगा.
बैठक में यह निर्देश दिया गया कि रात्री गश्ती के साथ-साथ नियमित गश्ती भी अनिवार्य रूप से करें. शराबबंदी का सख्ती से पालन कराएं और धंधेबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. ओवरलोडिंग और ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएं. महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष नजर रखें और उनके खिलाफ हो रहे अपराध में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें. भूमि विवाद के समाधान के लिए सभी संबंधित अधिकारी नियमित रूप से बैठक करें. हम सभी के सहयोग से बिहार को विकसित राज्य बनाएंगे.
यह भी पढ़ें -
बिहार में ठंड का कहर जारी, 18 दिसंबर से इतने डिग्री के नीचे जा सकता है तापमान
बिहार: कृषि कानूनों के समर्थन में बीजेपी का एलान- आज से राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में किसान सम्मेलन