मोतिहारीः कोरोना काल में कोई भूखा ना सोए इसके लिए आरजेडी की ओर से ‘लालू की रसोई’ की शुरुआत की गई थी. इसी तरह अब बाढ़ में भी लोगों की मदद करने के लिए पार्टी आगे आई है. आरजेडी के नेताओं ने एक नई पहल शुरू की है वह है ‘लालू की नाव और तेजस्वी की पतवार’. आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के निर्देश पर इस पहल की शुरुआत की गई है.


अब मोतिहारी के बाढ़ग्रस्त इलाकों में इस नाव के जरिए वहां के लोगों की मदद की जाएगी. बाढ़ में फंसे लोगों के पास आने-जाने के लिए कोई सुविधा नहीं है. वैसे इलाकों में लालू की नाव चलेगी. आरजेडी के नेताओं ने बीते सोमवार को एक दर्जन से अधिक नावों को मोतिहारी व शिवहर के बाढ़ग्रस्त इलाकों में भेजा है.


नाव की लंबाई 25 फीट चौराई आठ फीट है. इस नाव को आरजेडी के कद्दावर नेता सैयद फैसल अली ने लालू यादव के निर्देश पर जिले के जरूरतमंद लोगों के लिए दिया है. अब भी जिले के ऐसे सैकड़ों गांव है जहां का संपर्क पथ पूरी तरह से कटा हुआ है, निश्चित रूप से वहां की जनता को इससे फायदा होगा.


दिल्ली रहते हुए भी लालू यादव को जनता की चिंता


फैसल अली ने बताया कि लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर उन्होंने इस पहल की शुरुआत की है. गरीबों के बीच राशन का भी वितरण किया जाएगा. क्योंकि इस भीषण बाढ़ में बिहार सरकार पूरी तरह फेल है. जनता त्राहिमाम कर रही है. लोगों के पास न खाना है न आशियाना. ऐसे में लालू यादव जमीन से जुड़े नेता हैं और गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाते हैं. दिल्ली में इलाजरत रहते हुए भी उन्हें अपनी जनता की परवाह है.


यह भी पढ़ें- 


जहानाबादः हर्ष फायरिंग में वर-वधू पक्ष से कई लोग जख्मी, बिना शादी किए दूल्हे के साथ बाराती फरार


Exclusive: बिहार में हो रहा बालू का ‘खेल’, रुपये लेकर 14 चक्का वाले ट्रक को सीमा पार करा रहे 'अफसर'