RJD ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, कहा- कुर्सी से चिपके रहकर बिहार को करना चाहते हैं बर्बाद
आरजेडी ने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि ताउम्र बैसाखी पर राजनीति करने वाले रीढ़विहीन नीतीश की मोदी जी ने अब बैसाखी ही छिन ली है. फिर भी वो जैसे-तैसे कुर्सी से चिपके रहना चाहते हैं.
![RJD ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, कहा- कुर्सी से चिपके रहकर बिहार को करना चाहते हैं बर्बाद RJD targeted CM Nitish, said- he wants to ruin Bihar by sticking to the chair ann RJD ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, कहा- कुर्सी से चिपके रहकर बिहार को करना चाहते हैं बर्बाद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/27172007/images-39_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर जारी चर्चाओं के बीच बुधवार को आरजेडी ने फिर एक बार सीएम नीतीश पर हमला बोला है. आरजेडी ने सीधे तौर पर सीएम नीतीश आरोप लगाया है कि वे किसी भी कीमत पर कुर्सी से चिपके रहकर बिहार और यहां की तीन पीढ़ियों के भविष्य बर्बाद कर देना चाहते हैं.
आरजेडी ने ट्वीट कर कही ये बात
आरजेडी ने बुधवार को अपने एक आधिकारिक ट्वीट में कहा कि ताउम्र बैसाखी पर राजनीति करने वाले रीढ़विहीन नीतीश की मोदी जी ने अब बैसाखी ही छिन ली है. लेकिन कुर्सी कुमार तमाम अपमान सह कर भी मोदी-शाह के चरणों से लिपटें है कि जैसे-तैसे बस कुर्सी से चिपका रहने दें ताकि वो बिहार और इसकी तीन पीढ़ियों को बर्बाद कर सकें.
एनडीए में आए कई परिवर्तन
गौरतलब है कि बिहार में बीजेपी के बड़े भाई बनने के बाद एनडीए में काफी परिवर्तन आए हैं. परिवर्तन की वजह से जेडीयू-बीजेपी में कथित तौर पर खींचतान जारी है. हालांकि, दोनों दलों के नेता इस बात को मनाने से इनकार करते दिखते हैं. लेकिन कई बार पब्लिक प्लेटफॉर्म पर पार्टी नेताओं के बयानों से इस बात आभास होता है कि दोनों पार्टियों में खींचतान जारी है.
तेजस्वी ने साधा था निशाना
बता दें कि इसके पहले आरजेडी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से नवाजे की मांग को लेकर सीएम नीतीश को घेरा था. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने की हमारी पुरानी मांग है. लेकिन बिहार से एनडीए के 40 में से 39 सांसद होने के बावजूद डबल इंजन सरकार जननायक को भारत रत्न क्यों नहीं दे रही है? क्या इसलिए कि वो वंचित समूह से संबंध रखते है? सीएम इसके लिए विशेष रूप से पीएम से क्यों नहीं मिलते?
हालांकि, तेजस्वी के इस ट्वीट का सीएम नीतीश ने जवाब दिया था और ये स्पष्ट कर दिया था कि उन्होंने अब तक चार बार कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से नवाजे जाने की मांग केंद्र से की है. इस बार भी उन्होंने अनुशंसा भेजी थी.
यह भी पढ़ें -
बिहार में मुंशी की जिंदा जलाकर हत्या, गैंगवार में घटना को दिया गया अंजाम बिहार: संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुटी BJP, किए ये बड़े बदलाव![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)