RJD ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, कहा- CM नीतीश में नहीं बची है शर्म, कुर्सी के लिए कर सकते हैं कुछ भी
राजद के आधिकारिक ट्वीट में कहा गया है कि नीतीश कुमार फजीहत, शर्म, मर्यादा, नैतिकता, शुचिता, अंतरात्मा, लोकलाज, आदर्श इत्यादि से ऊपर उठ चुके है क्योंकि यह सब उनमें बचा ही नहीं है.
![RJD ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, कहा- CM नीतीश में नहीं बची है शर्म, कुर्सी के लिए कर सकते हैं कुछ भी RJD targeted the Chief Minister, said - there is no shame left in CM Nitish, you can do anything for the chair ann RJD ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, कहा- CM नीतीश में नहीं बची है शर्म, कुर्सी के लिए कर सकते हैं कुछ भी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/19193856/images-19_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार सरकार में जदयू कोटे से डॉ. मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाये जाने को लेकर उठा विवाद थमता नहीं दिख रहा है. इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल ने गुरुवार को फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मेवालाल चौधरी को मंत्री बनाने को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि कुर्सी के लिये वे कुछ भी कर सकते हैं. मालूम हो कि मेवालाल चौधरी पर असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति में कथित अनियमितता के आरोप हैं.
राजद के आधिकारिक ट्वीट में कहा गया है कि नीतीश कुमार फजीहत, शर्म, मर्यादा, नैतिकता, शुचिता, अंतरात्मा, लोकलाज, आदर्श इत्यादि से ऊपर उठ चुके है क्योंकि यह सब उनमें बचा ही नहीं है. विपक्षी पार्टी ने कहा कि कुर्सी के लिए वह (नीतीश) कुछ भी कर सकते हैं. कुर्सी ही उनके लिए शाश्वत सत्य है.
नीतीश कुमार फजीहत, शर्म, मर्यादा, नैतिकता, सुचिता, अंतरात्मा, लोकलाज, आदर्श इत्यादि से ऊपर उठ चुके है क्योंकि यह सब उनमें बचा ही नहीं है। कुर्सी के लिए वह कुछ भी कर सकते है “कुछ भी”। कुर्सी ही उनके लिए शाश्वत सत्य है। https://t.co/vSf9gX0KL7
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 19, 2020
वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सवाल किया, ‘‘आदरणीय नीतीश कुमार जी, मेवालाल जी के केस में तेजस्वी को सार्वजनिक रूप से सफाई देनी चाहिए कि नहीं ?’’
उन्होंने कहा कि अगर आप चाहें तो मेवालाल के संबंध में आपके सामने मैं सबूत सहित सफाई ही नहीं बल्कि गांधी जी के सात सिद्धांतों के साथ विस्तृत विमर्श भी कर सकता हूँ. तेजस्वी ने कहा, ‘‘आपके जवाब का इंतज़ार है.’’
आदरणीय @NitishKumar जी, श्री मेवालाल जी के केस में तेजस्वी को सार्वजनिक रूप से सफाई देनी चाहिए कि नहीं? अगर आप चाहे तो श्री मेवालाल के संबंध में आपके सामने मैं सबूत सहित सफाई ही नहीं बल्कि गाँधी जी के सात सिद्धांतों के साथ विस्तृत विमर्श भी कर सकता हूँ। आपके जवाब का इंतज़ार है। https://t.co/TDVGoywFSM
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 19, 2020
राजद नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा हत्या और भ्रष्टाचार के अनेक मामलों में भारतीय दंड संहिता की धारा 409, 420, 467, 468, 471 और 120ब के तहत आरोपी मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाने से बिहारवासियों को क्या शिक्षा मिलती है?
गौरतलब है कि नवनिर्वाचित जदयू विधायक डॉ. मेवालाल चौधरी को राज्य की तारापुर विधानसभा सीट से जीत मिली है. उन्हें पहली बार नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. राजनीति में आने से पहले मेवालाल भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति थे. इस दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति में अनियमितता के आरोपों और एफआईआर दर्ज किये जाने के बाद चौधरी को साल 2017 में नीतीश कुमार ने जदयू से निलंबित कर दिया था. यह मामला साल 2012 में असिस्टेंट प्रोफेसर और कनिष्ठ वैज्ञानिकों की नियुक्ति में कथित अनियमितता से संबंधित है.
भाजपा ने भी तब चौधरी के खिलाफ मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाया था और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. इस मुद्दे को लेकर राजद सहित विभिन्न विपक्षी दलों ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा था और मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की थी.
भाकपा-माले के प्रदेश सचिव कुणाल ने कहा है कि विधानसभा सत्र के पहले दिन उनकी पार्टी के विधायक विरोध दर्ज करायेंगे. भाकपा-माले के विधानसभा में 12 विधायक हैं. हालांकि, इस मुद्दे को लेकर जारी सियासी बवाल के बीच मेवालाल चौधरी ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)