Bihar Politics: तेज प्रताप ने की जगदानंद सिंह पर कार्रवाई की मांग, कहा- नहीं लिया गया एक्शन तो जाऊंगा कोर्ट
तेज प्रताप ने कहा कि जगदानंद सिंह ने बिना नोटिस दिए आकाश को पदमुक्त कर पार्टी संविधान की अवहेलना की है. इस गलती के लिए उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
पटना: पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी में आने वाले दिनों में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. ऐसा हम नहीं कह रहे, ऐसा लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव के तेवर कह रहे हैं. आकाश यादव को छात्र आरजेडी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने से नाराज तेज प्रताप ने लालू यादव से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद पर कार्रवाई करने की मांग की है.
पार्टी गतिविधियों में नहीं लेंगे हिस्सा
गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि जगदानंद सिंह ने बिना नोटिस दिए आकाश को पदमुक्त कर पार्टी संविधान की अवहेलना की है. इस गलती के लिए उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. अगर कार्रवाई नहीं कि गई तो मैं उनके खिलाफ कोर्ट जाऊंगा. वहीं, उन्हें सजा मिलने तक पार्टी के किसी गतिविधियों में हिस्सा नहीं लूंगा.
सबसे लेनी चाहिए थी राय
तेज प्रताप ने कहा, " जगदानंद सिंह पार्टी संविधान पढ़ लें. वो मनमानी कर सोच रहे हैं कि पार्टी का अध्यक्ष बन जाएंगे. हम केवल यही चाहते हैं कि पार्टी में सब कुछ नियम के अनुसार चले. अगर ऐसा नहीं होगा तो आने वाले समय में पार्टी से कौन जुड़ेगा? कुर्सी किसी की पुस्तैनी नहीं है. काम के जरिए ऐसा छाप छोड़ना चाहिए जो जन-जन में नाम हो. पदमुक्त करने से पहले उन्हें सबसे राय लेनी चाहिए थी. मैं भी पार्टी की कोर कमिटी का सदस्य हूं."
जगदानंद सिंह का स्तर गिर गया है
जगदानंद सिंह के 'कौन हैं तेज प्रताप' वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, " ये सब बोलकर वो हमको ब्लैकमेल करेंगे? कल को तो वो ये भी बोलेंगे कि लालू यादव कौन है? तेजस्वी यादव और मीसा भारती कौन है? वो जाएं और मेरे पिता से पूछें कि तेज प्रताप यादव कौन है. जगदानंद सिंह का स्तर गिर गया है, वो मुझ पर भद्दी टिप्पणी कर रहे हैं. लेकिन वे अगर हवा में उड़ेंगे तो हवा हवाई नेता बन जाएंगे. जमीनी नेता नहीं बन पाएंगे. चापलूसों से पार्टी नहीं चलेगी."
यह भी पढ़ें -
तेज-तेजस्वी की जोड़ी पर ग्रहण! लालू यादव के बड़े लाल को ‘भूले’ जगदानंद, पूछा- कौन है तेजप्रताप यादव?