पटना: बिहार की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने आज राज्य में बंद का आह्वान किया है. आरजेडी विधायकों की पिटाई के खिलाफ इस बंद को कांग्रेस ने भी समर्थन दिया है. बिहार विधानसभा में अपने विधायक के खिलाफ पिटाई के मामले में आरजेडी हल्ला बोलने की तैयारी में है. इसलिए ही आरजेडी ने आज बिहार बंद बुलाया है.


बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा, '26 तारीख को किसान का मुद्दा तो है ही. इसके साथ ही हम सभी ने बेरोजगारी और विधायकों के साथ मारपीट को लेकर बिहार बंद का आह्वान किया गया है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के विधायकों को पीटा गया है, वो मैं भूलने वाला नहीं हूं.'


कुछ महीनों पहले सत्ता के करीब आकर कुर्सी से दूर रहने वाली आरजेडी इस मुद्दे को जनआंदोलन बनाना चाहती है. तेजस्वी ने ट्वीट कर सभी बिहारवासियों को इस बंद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को कहा है. इस बीच बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने गृह सचिव और DIG से विधायक पिटाई मामले में रिपोर्ट मांगी है.


क्या है पूरा मारपीट का मामला?
बिहार विधानसभा में मंगलवार को अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब विपक्षी सदस्यों ने अध्यक्ष को उनके कक्ष में ही रोके रखा. बाद में सुरक्षाकर्मियों द्वारा इन विधायकों को हटाया गया. इसके बाद भी हंगामा होता रहा. विपक्षी दल के सदस्यों ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक के विरोध में जमकर हंगामा किया. इस दौरान विधानसभा की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी.


अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा जब सदन की कार्यवाही स्थगित कर अपने कक्ष में बैठे थे, तभी विपक्षी दल के सदस्य उनके कक्ष के सामने धरने पर बैठ गए. साढ़े चार बजे जब वे कार्यवाही प्रारंभ करने के लिए जाने की कोशिश की तो उन्हें जाने नहीं दिया गया. मार्शलों इन विधायकों को हटाने की कोशिश की, लेकिन वे हटने को तैयार नहीं थे. बाद में अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाया गया. इसके बाद विपक्षी सदस्यों को उठा-उठाकर बाहर किया गया. विपक्ष के सदस्यों ने आरोप लगाया, "विधायकों को मारा गया. विधायकों पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा पैर चलाए गए."


ये भी पढ़ें-
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े भाई महावीर यादव का निधन


पड़ोसी ने दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग का किया गैंगरेप, फिर सड़क पर छोड़कर हो गए फरार