बिहार को नई मंजिल तक ले जाएंगे तेजस्वी यादव, नए साल पर लिया वचन, लालू ने शुभकामना में क्या कहा?
New Year 2025: तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को नंबर-1 राज्य बनाने के लिए हमें एक सूत्र, एक बंधन में बंध कर एकजुट होकर एक लक्ष्य के लिए जी जान से काम करना होगा. लालू ने कहा कि लोग सुखी रहें.
Happy New Year 2025 Wishes: बिहार में नए साल का जश्न है और लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच बिहार के सियासी गलियारों से भी बधाई आने लगी है. एक तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार के लिए वचन लिया है तो दूसरी ओर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने अपने अंदाज में नए साल पर लोगों को बधाई दी है.
लालू प्रसाद यादव ने प्रदेश और देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हैं हुए पत्रकारों से कहा, "देशवासियों और बिहारवासियों को हैप्पी न्यू ईयर! नया साल मुबारक हो. ये साल सब लोगों के लिए मंगलमय हो, लोग सुखी रहें, संपन्न रहें और भेदभाव मिटा कर काम करें." पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के जन्मदिन पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उनको भी जन्मदिन की शुभकामनाएं हमने दे दी है. बता दें कि एक जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन भी होता है.
तेजस्वी ने किया वादा… बिहार के लिए लिया वचन
उधर तेजस्वी यादव ने भी खास अंदाज में लोगों की नए साल की शुभकामना दी है. इस दौरान उन्होंने लोगों से वादे भी किए और वचन भी लिया. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, "नया साल बिहार के लिए नई उमंगें और नई आशाएं लेकर आ रहा है. नए साल 2025 में हम नई सोच, नई शक्ति, नए जोश, नए उत्साह, नए साहस और नए संकल्प के साथ बिहार को नई दिशा और नई मंज़िल तक ले जाने का वचन लेते हैं."
उन्होंने आगे लिखा, "बिहार की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बिहार को नंबर-1 राज्य बनाने के लिए हमें एक सूत्र, एक बंधन में बंध कर एकजुट होकर एक लक्ष्य के लिए जी जान से काम करना होगा. हमारा एक होना ही एकमात्र मंत्र है बिहार को 'नंबर 1 राज्य' बनाने का." तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट के साथ कई तरह के वादे भी किए हैं, जिसमें माई-बहिन मान योजना, लाखों नए रोजगार के लिए निवेश लाने की भी चर्चा की है.
यह भी पढ़ें- संपत्ति में CM नीतीश कुमार पीछे, सम्राट चौधरी के पास सबसे ज्यादा कैश, किस मंत्री के पास क्या-क्या है? जानें