Jharkhand Elections 2024: झारखंड चुनाव को लेकर आरजेडी ने पूरी ताकत झोंकी हुई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार झारखंड में चुनावी दौरा कर रहे हैं. वहीं, शनिवार को तेजस्वी यादव ने झारखंड चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज़ के संवाददाता ने खास बातचीत की. बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन के पक्ष में माहौल है. महागठबंधन की सरकार फिर से बनने जा रही है. जनता के हित के लिए झारखंड सरकार ने पिछले 5 साल में काफी काम किए हैं. इसलिए जनता हम लोगों के साथ है. सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिला है. 


आगे उन्होंने कहा कि झारखंड में 10 लाख रोजगार का वादा किए हैं. पूरा करेंगे. 7 गारंटी की बात हम लोगों ने जनता से झारखंड में की है. सरकार बनते ही वादा को पूरा करेंगे. हम लोग जो वादा करते हैं उसको पूरा करते हैं. सिर्फ बाते बीजेपी की तरह नहीं करते हैं. 


बांग्लादेशी घुसपैठ पर क्या बोले तेजस्वी यादव?


बीजेपी जोर शोर से बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा दूसरे चरण में उठा रही है. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह झूठमूठ का मुद्दा है. यह कोई मुद्दा है ही नहीं है. जनता का मुद्दा पढ़ाई, दवाई, कमाई, महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी है. हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री फिर बनेंगे. इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए. विकास रोजगार पर बीजेपी बात नहीं करती है.


वहीं, देवघर में होर्डिंग्स लगाया है जिसमें लिखा है कि आदिवासियों को बचाना है या घुसपैठियों को बसाना है. बीजेपी की तरफ से ये होर्डिंग लगाया गया है. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी का काम नफरत फैलाना है. नफरत फैलाते रहे. न्यायप्रिय जनता नफरत फैलाने वालों को पसंद नहीं करती है. झारखंड के आदिवासी एकतरफा महागठबंधन के पक्ष में हैं.


झारखंड में छह सीटों पर लड़ी रही है आरजेडी


बता दें झारखंड में दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग है. 38 सीटों पर वोटिंग है. झारखंड में आरजेडी महागठबंधन में छह सीटों पर चुनाव लड़ रही है. तेजस्वी यादव दमखम के साथ चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में आरजेडी सात सीटों पर लड़ी थी. एक सीट जीती थी. झारखंड सरकार में आरजेडी से मंत्री भी हैं.


ये भी पढे़ं: Bihar Politics: 'अब शिक्षक कोचिंग और ट्यूशन नहीं पढ़ा सकेंगे', विभाग के फरमान पर भड़की RJD