पटना: पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी बिहार में भी शुरू हो चुकी है. एक तरफ पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए JDU की तैयारी चल रही है. वहीं दूसरी ओर बिहार की मुख्य विपक्षी दल राजद पश्चिम बंगाल चुनाव में अपना समर्थन ममता बनर्जी को देने की तैयारी में है.


पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर राजद नेता श्याम रजक ने कहा कि हमारी पार्टी यह चाहती है कि ममता बनर्जी फिर से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनें. इसके लिए राजद प्रयास करेगी. राजद पश्चिम बंगाल पहुंचकर कैसे ममता बनर्जी को मजबूत करेगी, अभी इस पर मंथन जारी है.


वहीं, शराबबंदी कानून को लेकर आरजेडी नेता श्याम रजक ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून आपने लागू किया है तो, उसे मजबूती के साथ पालन कराएं. श्याम रजक ने कहा, " जो स्टेपनी बाबू का सरकार है और इससे पहले जो सुशासन बाबू की सरकार थी, इन दोंनो सरकारों ने शराबबंदी को वोट लेने का हथियार बनाने के लिए काम किया है."


उन्होंने आगे यह कहा कि आज बिहार में खुलेआम शराब बिक रही है, सारे लोग शराब पी रहे हैं. यहां तक कि सत्ताधारी पार्टी के एमएलए शराब पीकर ठुमका भी लगते हैं. इनसब चीजों पर आप (नीतीश कुमार) कंट्रोल करें, नहीं तो शराबबंदी कानून खत्म करना चाहते हैं तो खत्म कीजिये.