पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन की कार्यवाही खत्म होते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हुए असम के लिए रवाना हो गए हैं. राजनीतिक दौरे पर गुवाहाटी निकलने से पहले उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर शराबबंदी को लेकर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में शराब का काला बाजार बन चुका है. प्रदेश में शराब माफियाओं का राज है.


तेजस्वी ने कहा कि प्रदेश में शराब का कारोबार लगभग 20 हजार करोड़ का है या उससे भी ज्यादा हो सकता है. जेडीयू के नेता और कार्यकर्ता इस कोरोबार में लगे हैं. सीतामढ़ी में दारोगा और व्यवसायी की हत्या हुई है. बिहार में पुलिस का एनकाउंटर होता है. बिहार में आसानी से शराब मुहैया है और इसके दोषी नीतीश हैं. बिहार के मुख्यमंत्री थके हुए मुख्यमंत्री हैं.


पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं गुवाहाटी जा रहा हूं. वहां आगामी चुनाव को लेकर गठबंधन पर बात करनी है. असम की इस यात्रा में माता कामख्या का आशीर्वाद भी लूँगा.


बता दें कि आरजेडी असम और पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है. इस बाबत असम में बदरुद्दीन अजमल और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी के साथ आरजेडी तालमेल बैठाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए पार्टी के दो वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक को प्रभारी बनाया गया है.


दोनों नेता लगातार असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे, जिसके बाद अब तेजस्वी यादव असम जा रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्दी दोनों राज्यों में आरजेडी अपनी उम्मीदवारों का एलान कर सकती है. हालांकि, अभी सीट शेयरिंग को लेकर कोई फाइनल फैसला नहीं हुआ है.