Bihar Politics: RJD ने निकाला 'राजभवन मार्च', भाई वीरेंद्र बोले- सीएम नीतीश से नहीं संभल रहा गृह विभाग
RJD Protest: आरजेडी ने पटना में राजभवन मार्च शुरू किया है. इस मार्च में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नहीं हैं. पार्टी के विधायक भाई विरेंद्र ने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है.
Bihar Politics: अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर आरजेडी लगातार नीतीश सरकार को घेर रही है. वहीं, इसको लेकर आरजेडी का पटना में राजभवन मार्च शुरू हो गया है. रविवार को पार्टी दफ्तर से मार्च शुरू हुआ है. भारी संख्या में कार्यकर्ता, प्रमुख नेता मौजूद हैं. इनकम टैक्स गोलंबर पर बैरिकेडिंग कर रोका गया है. इस मार्च में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नहीं हैं.
इस मार्च को लेकर आरजेडी के विधायक भाई विरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार से गृह विभाग नहीं संभल रहा, कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. एक के बाद एक बड़ी अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. बदमाश खुलेआम घुम रहे हैं, उनको पुलिस का डर नहीं है. आम लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. लोग दहशत में हैं. हम लोग राज्यपाल से मिल कर अपनी बात रखना चाहते हैं, लेकिन रोका जा रहा है. विपक्ष की आवाज को दबाई जा रही है. सरकार में अपराधी को मंत्री बनाया जा रहा है. अपराधियों को मदद करने वाला मंत्रिमंडल में शामिल होता है. ऐसी सरकार अपराधियों पर कैसे अंकुश लगा पाएगी? राज्यपाल सरकार को बर्खास्त करें.
अपराध के मुद्दे पर आरजेडी का रवैया सख्त
बता दें कि आरजेडी कई मुद्दों पर नीतीश सरकार को घेर रही है. बिगड़ती कानून व्यवस्था और अपराध को लेकर आरजेडी नेता सरकार पर कई आरोप लगा रहे हैं. इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोशल मीडिया पर लगातार क्राइम बुलेटिन भी जारी कर रहे हैं. यानी आरजेडी इन दिनों अपराध के मुद्दे पर खूब राजनीति कर रही है.
कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम पर निकले हैं तेजस्वी यादव
बिहार में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों कार्यकर्ता आभार कार्यक्रम के तहत विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने अपनी इस यात्रा की शुरुआत मंगलवार को समस्तीपुर से की. इस कार्यकर्ता आभार कार्यक्रम में वे सीधे कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे हैं और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन कर रहे हैं. कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का पहला चरण 10 सितंबर से शुरू हुआ है जो 17 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान तेजस्वी यादव समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे.
ये भी पढे़ं: Giriraj Singh: 'देश के हिंदुओं को इसका जवाब देना चाहिए', कांग्रेस पर क्यों भड़के गिरिराज सिंह?