पटना: बिहार में इसी साल विधान परिषद (Bihar MLC Elections 2022) के 24 सीटों के लिए चुनाव होना है. चुनाव को लेकर जहां एनडीए (Bihar NDA) में सीटों का फॉर्मूला तय हो गया है. वहीं, आरजेडी (RJD) ने भी कांग्रेस (Congress) से अलग चुनाव लड़ने का एलान करने के बाद रविवार को 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. हालांकि, उम्मीदवारों की घोषणा के बाद पार्टी विवाद में घिर गई है. राज्य के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने पार्टी पर सवाल उठाए हैं. वहीं, केवल पैसे वालों का विकास करने का आरोप लगाया है.


मांझी ने ट्वीट कर कही ये बात 


उन्होंने ट्वीट कर कहा, " आरजेडी ने 21 विधान परिषद सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा. ना कोई महिला, ना कोई दलित सिर्फ एक मुसलमान. वोट चाहिए सबका, विकास सिर्फ मालदारों का? गजब…गरीबो की पार्टी…गजब…"


 






Road Accident in Gopalganj: गोपालगंज में भीषण सड़क हादसा, मां-बेटी की मौके पर मौत, दो गंभीर रूप से घायल 


पार्टी ने इन लोगों बनाया उम्मीदवार


बता दें कि पार्टी ने पटना से कार्तिकेय कुमार, भोजपुर-बक्सर से अनिल सम्राट, गया से रिंकू यादव, पूर्वी चंपारण से बबलू देव, पश्चिमी चंपारण से सौरभ कुमार, मुजफ्फरपुर से शंभू सिंह, वैशाली से सुबोध राय, सीतामढ़ी से कब्बू खीरहर, मुंगेर-जमुई-लखीसराय से अजय सिंह, नालंदा से बीरन यादव, रोहतास-कैमूर से श्री कृष्ण सिंह, औरंगाबाद से अनुज सिंह, सारण से सुधांशु रंजन पांडे, सिवान से विनोद जायसवाल, दरभंगा से उदय शंकर यादव,  को प्रत्याशी बनाया गया है.


वहीं, कटिहार से कुंदन सिंह, मधुबनी से मेराज आलम, सहरसा-मधेपुरा से डॉक्टर अजय सिंह, गोपालगंज से दिलीप सिंह, बेगूसराय-खगड़िया से मनोहर यादव को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, भागलपुर सीट सीपीआई को दी गई है, वहां से संजय यादव उम्मीदवार होंगे.


यह भी पढ़ें -


पटना में BJP विधायक के खिलाफ FIR दर्ज, लड़की को अगवा करने का है आरोप, जानें क्या है पूरा मामला


छह सालों के बाद घर लौटा था परिवार, दरवाजा खोलते ही देखा कुछ ऐसा कि बुलानी पड़ी पुलिस