सीवान: बीते तीन दिनों से लापता आरजेडी कार्यकर्ता मोहम्मद सद्दाम की सोमवार को लाश बरामद की गई. पानी में बहती लाश को देखकर लोग सकते में आ गए. बता दें कि महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के बिंदुसार बुजुर्ग गांव निवासी मोहम्मद सलीम के बेटे सह आरजेडी कार्यकर्ता मोहम्मद सद्दाम बीते दिनों अपने दोस्त सुधाकर सिंह के बेटे प्रीतम उर्फ गुड्डू के घर तिलक समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. उसके बाद से वो गायब हो गए थे. इसी क्रम में सोमवार को उनका शव बरामद किया गया. शव मिलने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया. आक्रोशित लोगों और परिजनों ने सीवान-बड़हरिया मुख्य सड़क पर आगजनी कर सड़क को घंटों जाम रखा और जमकर नारेबाजी की.


पीट-पीटकर कर हत्या का लगाया आरोप


मृतक के बड़े भाई मोहम्मद गुड्डू ने बताया है कि तीन रोज पहले प्रीतम उर्फ गुड्डू के घर तिलक समारोह में शामिल होने गए उसके भाई को पहले तीन लड़कों ने शराब पिलाया और फिर नशे की हालत में पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को चंवर में फेंक दिया, जिसे आज बरामद कर लिया गया है. वहीं, मृतक के भाई ने यह भी बताया कि वे लोग दौड़ते रह गए, कभी महादेवा ओपी थाना तो कभी सराय ओपी थाना लेकिन पुलिस इस मामले में कुछ भी नहीं कर सकी. पुलिस की लापरवाही के कारण  उसके भाई की जान गई है.


Republic Day 2022: पटना के गांधी मैदान में कुछ इस तरह होगी परेड, देखें कैसे हो रही तैयारी, abp पर खास तस्वीरें


लोगों को समझाने पहुंचे अधिकारी 


इधर, सड़क जाम कर हंगामा करने की सूचना पाकर सीवान के एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ जितेंद्र पांडे और आरजेडी विधायक बच्चा जी पांडे मौके पर पहुंचे और किसी तरीके से आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का काम किया. हालांकि, आक्रोशित लोग प्रशासन और विधायक की बात मानने से इंकार कर गए. उनका साफ तौर पर यह कहना है कि जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी हो और घटना में शामिल गाड़ी की भी बरामद किया जाए.


आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी


घटना के बाद आक्रोशित लोगों को समझाने पहुंचे एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने कहा कि वे सड़क जाम को जल्द खत्म करें. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. अधिकारियों के लगातार समझाने के बाद लोग सड़क पर से हट गए, जिसके बाद यातायात को सुचारू कराया गया.


यह भी पढ़ें -


Bihar News: सैलून में अगरबत्ती की खुशबू बिखेर रहे तेज प्रताप यादव, एक फैन ने कहा- भैया जी! कॉन्फिडेंस बूस्ट हो रहा


Bettiah News: पर्यटन मंत्री के बेटे समेत सात लोगों पर हुई FIR, घटना के बाद नारायण प्रसाद ने दी थी सफाई, अब कार्रवाई शुरू