पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को ये कसम खायी कि जबतक पार्टी सुप्रीमो लालू यादव की रिहाई नहीं होगी, तब तक वो होली और दीवाली का पर्व नहीं मनाएंगे. आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में लालू यादव फोटो के समक्ष यह शपथ ली कि वे लालू यादव की रिहाई के बाद ही होली और दीपावली का पर्व मनाएंगे.


पार्टी के प्रदेश महासचिव ने दिलाई शपथ


उन्होंने कसम खायी कि जिस दिन लालू यादव जेल से बाहर आएंगे, उसी दिन वे सभी अबीर और गुलाल को माथे पर लगाएंगे और पार्टी कार्यालय के बाहर मिट्टी के दीपक जलाएंगे. कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाने के दौरान पार्टी के प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार मौजूद रहे. वहीं, शपथ लेने वालों में आरजेडी कार्यकर्ता रेयाज अहमद, निर्भय अम्बेदकर, जेम्स कुमार यादव समेत कई अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं.


चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं लालू


बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं. दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में उन्हें झारखंड हाई कोर्ट ने सजा सुनाई थी, जिसके बाद उन्हें होटवार जेल में रखा गया था. हालांकि, तबीयत खराब होने के बाद उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में रखा गया था.


इसी क्रम में बीते दिनों उनकी तबीयत काफी खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया था. फिलहाल वो एम्स में ही हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि जब से लालू यादव जेल गए हैं, तब से लालू परिवार ने भी होली और छठ का पर्व नहीं मनाया है. इस साल सभी को लालू यादव के रिहा होने की उम्मीद थी, लेकिन झारखंड हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी, जिससे पार्टी कार्यकर्ता और नेता उदास हो गए.


यह भी पढ़ें - 


बिहार: होली में सार्वजनिक कार्यक्रम पर रहेगा प्रतिबंध, कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा अनिवार्य

बिहार: 15 बोतल शराब के साथ दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार, जेल में दारू सप्लाई करने की आशंका