पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के मैक्स-7 अस्पताल रोड पर मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब क्रेटा गाड़ी का पीछा कर रही सादे लिवास में एसटीएफ और सीआईडी की टीम ने हवाई फायरिंग कर बिट्टू सिंह उर्फ अनिकेत सिंह के साथ 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची मगर बिट्टू सिंह और उसके साथी को एसटीएफ की टीम अपनी कस्टडी में लेकर जा चुकी थी. बिट्टू की गाड़ी से एक स्वनिर्मित एके-47, कारबाईन और इंसास की मैगजीन सहित 66 कारतूस बरामद हुए हैं.



एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी


घटना के सम्बंध में एसपी विशाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बिट्टू सिंह 12 से अधिक मामलों में अभियुक्त है और अब तड़ीपार कर दिया गया था. इसी क्रम में एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि बिट्टू सिंह पूर्णिया में है. सूचना के आधार पर सादे लिवास में एसटीएफ के जवान ने उसका पीछा करते हुए जिले के मैक्स-7 रोड पर उसे गिरफ्तार कर लिया.


5 राउंड चली थी गोली


बता दें कि बिट्टू को पकड़ने के लिए एसटीएफ के जवानों को 5 राउंड गोलियां चलानी पड़ी. शुरुआत में इस बात की आधिकारिक पुष्टि पुलिस की ओर से नहीं की गई थी. मगर मौके पर पुलिस जवान द्वारा गोली का खोखा चुनते हुए वीडियो कैमरे में कैद हुआ है, जिससे स्पष्ट है कि गिरफ्तारी के दरमियान गोली चली है. इधर, चश्मदीद भी गोली चलने की पुष्टि कर रहे हैं. जिसके बाद एसपी ने इस बात की पुष्टि की.


इलाज के लिए आया था पूर्णिया


एसपी ने बताया कि बिट्टू सिंह ने पूछताछ के क्रम में बताया कि वो वर्तमान में कटिहार रह रहा था और अपने इलाज के लिए पूर्णिया आया था, जहां एसटीएफ की टीम में उसे गिरफ्तार कर लिया.


पत्नी ने लगाया यह आरोप


इधर, बिट्टू सिंह की पत्नी सर्वप्रिय सिंह ने बताया कि बिट्टू आरजेडी के युवा नेता थे और आगामी विधानसभा में धमदाहा से लड़ने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही विपक्षी नेता द्वारा साजिश के तहत उन्हें गिरफ्तार करवा दिया गया