पटना: बिहार विधानसभा में विपक्ष के विधायकों के साथ हुई मारपीट, राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों के खिलाफ आरजेडी ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है. आरजेडी के बिहार बंद को महागठबंधन में शामिल सभी पार्टियों का समर्थन प्राप्त है. ऐसे में सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.


हाथ टूटी होने के बावजूद प्रदर्शन में शामिल हुए महुआ विधायक

कार्यकर्ताओं ने सड़क पर आगजनी कर आवागमन बाधित कर दी है. वहीं, सभी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक को वापस लेने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं. बिहार के वैशाली में महुआ विधायक मुकेश रौशन के नेतृत्व में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने गांधी सेतु को जाम कर दिया है. इसके अलावा कई अलग-अलग जगहों पर आगजनी कर सड़क जाम किया गया है. टूटी हाथ के साथ महुआ विधायक प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे हैं और नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.


आरा में भाकपा माले के कार्यकर्ता कर रहे प्रदर्शन


इधर, आरा में भी विधानसभा में विधायकों के साथ हुए मारपीट के खिलाफ माले के कार्यकर्ता आरा-सासाराम मुख्य मार्ग को बस स्टैंड के पास जामकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी भारत सरकार और बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.


वहीं, जहानाबाद जिले में बिहार बंद का सुबह से ही असर दिख रहा है. अहले सुबह प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरे आरजेडी कार्यकर्ताओं ने एनएच 83 और 110 को काको मोड़ के पास जाम कर दिया, जिससे एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं, बंद के दौरान बंद समर्थकों ने कई गाड़ियों के टायर की हवा निकाल दी, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. हालांकि, बंद को लेकर चौक चौराहों पर पुलिस की भी तैनाती भी की गई है.


सुपौल जिले में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर फोरलेन को सिमराही और प्रतापगंज में जाम कर दिया है. जाम की वजह से गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी है. प्रदर्शनकारी कृषि बिल और पुलिस बिल के विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें - 


बिहार: विधानसभा में हुई मारपीट के खिलाफ RJD का आज बंद, स्पीकर ने गृह सचिव और DIG से मांगी रिपोर्ट

बिहार: नाबालिग के साथ तीन युवकों ने किया गैंगरेप, 17 घंटे तक बनाए रखा बंधक