RK Singh Assets: आरा से BJP के दिग्गज प्रत्याशी आरके सिंह के पास कितनी दौलत? जानकर रह जाएंगे दंग
RK Singh News: आरके सिंह 2014 और 2019 में आरा से जीते थे. इस बार 2024 में जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी में जुट गए हैं. मंगलवार को उन्होंने यहां से नामांकन दाखिल किया है.
RK Singh Nomination: बिहार की आरा लोकसभा सीट (Arrah Lok Sabha Seat) से बीजेपी के प्रत्याशी और केंद्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह (RK Singh) ने मंगलवार (07 मई) को अपना नामांकन दाखिल किया. हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति की जानकारी दी है. इससे यह पता चला है कि आरके सिंह के पास लगभग साढ़े 9 करोड़ रुपये मूल्य की चल और अचल संपत्ति है.
आरके सिंह ने बताया है कि खेती, किराया, वेतन और सरकारी पेंशन उनके आय का स्रोत है. सबसे बड़ी बात है कि आरके सिंह पर अभी कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. आरके सिंह ने बताया है कि उनके हाथ में नकद 30 हजार रुपये हैं जबकि उनकी पत्नी के हाथ में 25 हजार रुपये नकद हैं. उनके पास एक फिएट की पालियो कार है. 2022-2023 में उन्होंने 42,77,090 का इनकम टैक्स फाइल किया था.
इसके अलावा यह भी बताया है कि दिल्ली स्थित स्टेट बैंक के एक ब्रांच में 3,16,000 के आसपास रुपये हैं. इसी शाखा में 88,55,964 रुपये की एफडी है. स्टेट बैंक सेक्रिटेरिएय ब्रांच पटना में 5,393 रुपये है. वहीं दिल्ली स्थित उनकी पत्नी के एचडीएफसी के बैंक खाते में 2,17,528 रुपये हैं. 32215 रुपये की एफडी भी है. उनके पास 12,25,828 के शेयर या बंध पत्र है.
सुपौल के साथ पटना, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी संपत्ति
आरके सिंह का सकल कुल मूल्य 96,13,206 है. वहीं उनकी पत्नी का सकल कुल मूल्य 43,00,571 है. उन्होंने बताया है कि पटना के रूपसपुर में दो प्लॉट, सुपौल में 1.659 एकड़ जमीन जिसमें पुश्तैनी जमीन भी है. इसके अलावा फरीदाबाद में 1600 गज जमीन है. पटना के बेली रोड के साथ पत्नी के नाम पर गुरुग्राम में भी संपत्ति है.
रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं आरके सिंह
बता दें कि आरके सिंह 1975 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं. वो बिहार के सुपौल जिले के मूल निवासी हैं. 16वीं लोकसभा में पहली बार आरा से निर्वाचित होकर लोकसभा पहुंचे थे. इसके बाद 2019 में दोबारा से निर्वाचित होकर दूसरी बार पहुंचे. नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार में पहली बार केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विद्युत मंत्रालय एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय तथा राज्य मंत्री, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में मंत्री रहे. इसके बाद 07 जुलाई, 2021 को केंद्रीय मंत्री (विद्युत एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा) बने. एक बार फिर आरा से 2024 में जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Elections: उपेंद्र कुशवाहा ने बताई पवन सिंह की 'जमीनी हकीकत' वाली बात! चुनाव से पहले बड़ा बयान