RK Singh News: केंद्रीय मंत्री आरके सिंह लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में वोटिंग से पहले ही अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. मंगलवार (09 अप्रैल) को एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम 'नाश्ते पर नेताजी' में उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि वह वह अपने क्षेत्र में नहीं भी जाएंगे फिर भी चुनाव जीत जाएंगे. अपने कार्यकाल में किए गए काम पर भरोसा जताते हुए उन्होंने यह बात कही.


एबीपी न्यूज़ के सवाल पर कि इस बार आप फिर से आरा से उम्मीदवारी कर रहे हैं. कौन सी दो बातें होंगी जिसको लेकर आप दोबारा अपने क्षेत्र के लोगों के बीच जाएंगे? इस पर आरके सिंह ने मुस्कुराते हुए कहा, "मैं एक बात बताऊं, मैं नहीं भी जाऊंगा तो जीतूंगा. क्योंकि जितना काम हमने 10 साल में किया है, हमसे पहले जितने सांसद रहे हैं उसका चार गुणा या पांच गुणा कर दीजिए, उससे ज्यादा हमने काम किया है."






अब बिहारियों पर नहीं होती टिप्पणी: आरके सिंह


अक्सर बिहारियों को लेकर दूसरे प्रदेशों में सवाल उठते रहे हैं. बिहारियों पर तंज कसा जाता है. कई बार उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है. ऐसे में बातचीत के क्रम में आरके सिंह से सवाल किया गया है कि बिहारियों पर जब तल्ख टिप्पणियां होती हैं या बिहार राज्य पर होता है उसे सुनकर आप कैसा रिएक्ट करते हैं? इस पर आरके सिंह ने जवाब दिया कि अब बिहारियों पर टिप्पणी नहीं होती है. 


बता दें कि आरके सिंह आरा से सांसद हैं. इस बार भी उन्हें पार्टी ने मौका दिया है. वह आरा से चुनाव लड़ेंगे. 2019 में उन्हें 566480 वोट मिले थे. पहले भी वह मीडिया में इस तरीके का बयान दे चुके हैं कि इस बार भी चुनाव में उनकी जीत होगी. महागठबंधन को जवाब मिलेगा. चुनाव का रिजल्ट जवाब देगा. एक बार फिर एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उन्हें यह बात कही है.


यह भी पढ़ें- Radha Mohan Singh: 'निषादों की बात करते हैं तो...', राधा मोहन सिंह ने मुकेश सहनी को दिया खुला चैलेंज