EXCLUSIVE: आरा में सात वर्षीय बच्ची के साथ शिक्षक ने रेप किया है. इस मामले को लेकर सियासत गरमा गई है. वहीं, इस घटना को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह से एबीपी न्यूज़ ने शनिवार को खास बातचीत की. इस बातचीत में पुलिस प्रशासन को लेकर एक सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने भी शिकायत सुनी है कि बिहार के डीजीपी फोन नहीं उठाते. हम तो देख रहे हैं कि आरा मे आए दिन हत्या हो जा रही है. दो दिन पहले दो लड़कों को मार दिया गया. दो लोगों की हत्या का कारण यह था कि आरजेडी के लोग को गाड़ी साइड कर देने के लिए कह रहे थे. एक आदमी पकड़ाया है बाकी भागा हुआ है. बाइक चलाने वाला तो पकड़ा गया, लेकिन शूटर फरार है. ऐसा लगता है कि आरा में क्रिमिनल स्वतंत्र हो गए हैं.


रेप की घटना पर क्या बोले आरके सिंह?


वहीं, रेप की घटना पर आरके सिंह ने कहा कि दो माले के नेता हैं जो स्कूल चला रहे हैं. स्कूल संचालक सभी बच्चों को भेज कर एक गरीब और पिछड़े वर्ग की बच्ची को रोक लेता है और रेप करता है. इस घटना को पीड़िता ने परिजन को बताई फिर पुलिस ने कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद माले नेता पीड़ित परिवार के ऊपर दबाव डाल रहे हैं. कह रहे हैं गलती हो गई. हमने एसपी से बात करके पोक्सो एक्ट लगाने की बात कही है. पोक्सो एक्ट लग गया है. पोक्सो एक्ट के तहत उम्र कैद की सजा का प्रावधान है. हमने एसपी से कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि माले के सांसद इस क्षेत्र के हैं और दबाव डालकर केस विड्रॉल करवा ले. 


वहीं, आगे उन्होंने कहा कि डीएम से बात करके कंपनसेशन का जो प्रावधान है वह मुहैया कराने की बात कही है. इतना बड़ा कुकृत्य हो गया उसके बाद एक पार्टी के लोग जाकर दबाव बना रहे हैं जिस मास्टर ने यह कुकृत्य किया वह माले का नेता है. मुझे लगता है कि ऐसे लोगों को उजागर करना चाहिए. आरके सिंह को आगे इसलिए आना पड़ा क्योंकि जितनी सख्ती से यह कार्रवाई होनी चाहिए थी वह नहीं हो रही थी.


अपराध के मुद्दे पर साधा निशाना


पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने मांग की है कि स्पीडी ट्रायल कराया जाए जहां की यह घटना है वहां की जनता काफी आक्रोशित है. पुलिस को सुनिश्चित करना होगा कि पीड़ित परिवार को प्रोटेक्शन मिले. पुलिस को सुनिश्चित करना होगा कि क्राइम न हो जो डॉन बनते हैं वह विक्टिम को डराते हैं और यही कारण है कि लोग गवाही देने नहीं जाते. कोई अगर गवाही देने नहीं आते तो अपराधी छूट जाते हैं. लोग नरसंहार करके शासक बन जाते हैं. नारी नरसंहार का एक उदाहरण है. नौ लोगों को मार दिया गया जो मुख्य मारने वाला था आज वह सांसद है जिन लोगों की जान गई, डर के कारण उनका कोई बॉडी नहीं ले जा रहा था. यह तो हमारी व्यवस्था है. आज जरूरत है विटनेस को प्रोटेक्शन देने की. सभी केस पर ट्रायल करना होगा.


ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: 'पैसा देकर...', नीतीश कुमार पर बोलते-बोलते तेजस्वी यादव प्रशांत किशोर को लेकर क्या कह गए?