Tej Pratap Yadav News: नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलों के बीच तेज प्रताप यादव ने रविवार को बड़ा बयान दिया है. लालू के बड़े बेटे ने कहा कि निशांत कुमार को आरजेडी ज्वाइन कर लेना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को ठगने का काम किया है. चंद्रवंशी समाज को ठगने और तोड़ने का काम किया है. जनता अब इनकी सुनने वाली नहीं है.
निशांत कुमार के बयान पर बोले तेज प्रताप
नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार पर उन्होंने कहा कि अब बिहार की जनता इनकी बातों में नहीं आएगी. नीतीश कुमार ने क्या क्या कहा है. वह बिहार की जनता जानती है. दरअसल नीतीश कुमार के बेटे निशांत की बिहार की राजनीति में शामिल होने को लेकर बिहार में लगातार कयास लगाए जा रहे. इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे और राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने निशांत कुमार को लेकर तंज कसा है और उन्हें आरजेडी में आने की सलाह दे दी है.
तेजप्रताप यादव के मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी
इससे पहले भी तेजप्रताप यादव कई बयान दे चुके हैं. कुछ दिन पहले तेजप्रताप यादव ने एक बयान में तेजस्वी यादव के सीएम बनने की भविष्यवाणी भी की थी. शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा था कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने वाले हैं और पलटू राम जल्द ही गद्दी छोड़ देंगे. ये मेरी भविष्यवाणी है कि तेजस्वी यादव सीएम बनने वाले हैं. ललन सिंह का सपना बहुत जल्द फेल होने वाला है. वहीं तेजस्वी यादव ने निशांत को अपना भाई बताया था और कहा था कि उनके राजनीति में आने जेडीयू बच जाएगी.
ये भी पढ़ेंः 'प्रधानमंत्री अपने वादों को...', PM के बिहार दौरे पर चिराग पासवान ने कही बड़ी बात