Upendra Kushwaha: उपेंद्र कुशवाहा के डेटा लीक होने पर आरएलजेडी प्रमुख ने दी प्रतिक्रिया, जातीय सर्वे को बताया फर्जी
Bihar Caste Survey Report: आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा लगातार जातीय सर्वे की रिपोर्ट पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं, रविवार को इस मुद्दे पर उन्होंने नीतीश सरकार की बखिया उधेड़ दी.
![Upendra Kushwaha: उपेंद्र कुशवाहा के डेटा लीक होने पर आरएलजेडी प्रमुख ने दी प्रतिक्रिया, जातीय सर्वे को बताया फर्जी RLJD chief Upendra Kushwaha attacks Nitish Kumar and Tejashwi Yadav over Bihar caste survey report ann Upendra Kushwaha: उपेंद्र कुशवाहा के डेटा लीक होने पर आरएलजेडी प्रमुख ने दी प्रतिक्रिया, जातीय सर्वे को बताया फर्जी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/08/46f7dc3a3b590de52680e1e0478ea0bf1696764166117624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: जातीय सर्वे (Bihar Caste Survey Report) को लेकर पूरे देश में घमासान मचा हुआ है. इस सर्वे की रिपोर्ट पर आरएलजेडी (RLJD) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) सवाल उठाते रहे हैं. उपेंद्र कुशवाहा की प्रतिक्रिया में जेडीयू नेता नीरज कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा से संबंधित सर्वे डेटा को उजागर किया था. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को कहा कि जेडीयू ने मेरी निजी जानकारी को सार्वजनिक किया है. यह सही नहीं है. कोर्ट में सरकार ने जवाब दिया था कि किसी की जानकारी सार्वजनिक नहीं किया जाएगा फिर कैसे वह डेटा जेडीयू कार्यालय में आ गया? इस पर सरकार को जवाब देनी चाहिए. सरकार पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, उन्होंने जातीय सर्वे की रिपोर्ट को फर्जी बताया.
पूरे बिहार में कन्फ्यूजन शुरू हुआ है- उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मेरे गांव के लोग मेरे बारे में पूरी जानकारी कैसे बता देंगे? यह संशय की बात है. जातीय सर्वे का क्या आधार यह है? यह भी सरकार को बताने की जरूरत है. सरकार के आकड़े को हम खारिज करते हैं. पूरे बिहार में कन्फ्यूजन शुरू हुआ है. सरकार ने जो आंकड़ा प्रस्तुत किया है यह जांच का विषय है. मेरे गांव में भी किसी ने कुछ भी पूछने तक नहीं आया. हमने इसलिए निर्णय लिया है कि आकड़े जुटाने में गड़बड़ी हुई है. लोगों के कन्फ्यूजन को दूर करने की जरूरत है.
नीतीश कुमार पर साधा निशाना
आगे आरएलजेडी प्रमुख ने कहा कि 11 अक्टूबर को हमारी पार्टी जिला में धरना देगी और 14 अक्टूबर को पार्टी राजभवन मार्च करेगी. वहीं, तेजस्वी यादव के बयान पर कटाक्ष करते हुए कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपना हथियार तेजस्वी यादव के सामने डाल दिया है. नीतीश कुमार कुछ भी चाहे तो अब वह संभव नहीं है, जो तेजस्वी चाहते हैं वही हो रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)