Bihar Politics: ...तो अब पटना का बदलेगा नाम? RLJD चीफ उपेंद्र कुशवाहा के बयान के क्या हैं मायने? यहां जानिए
Upendra Kushwaha Statement: जेडीयू से अलग होने के बाद इन दिनों उपेंद्र कुशवाहा काफी सुर्खियों में हैं. वहीं, बुधवार को पटना के नाम को लेकर उन्होंने बयान दिया.
पटना: बिहार में कई स्थानों पर बुधवार को सम्राट अशोक (Emperor Ashoka) महान के जन्मोत्सव के मौके समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर रालोजद सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही पटना के नाम को लेकर एक बड़ा दिया. उन्होंने कहा कि सम्राट अशोक के साम्राज्य की नींव इसी धरती से थी. सम्राट अशोक ने पाटलिपुत्र की धरती से राज चलाने का काम किया. आगे उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र का नाम आज पटना हो गया. इसका नाम अब पाटलिपुत्र होना चाहिए.
'पटना की धरती पर कदम रखते ही पता चल जाए'
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा सम्राट अशोक के विरासत को हमलोग आगे बढ़ाना चाहते हैं और याद करना चाहते हैं तो जिस नींव की शुरुआत हुई, उसको फिर से हमलोग याद करने का काम करें. पाटलिपुत्र का नाम आज पटना हो गया. इसका नाम पाटलिपुत्र होना चाहिए. कई लोग जो दूसरे जगह से आते हैं और चले जाते हैं, उन्हें ठीक से नहीं बताया जाए और वो अध्ययन करके न आएं तो पता भी नहीं चलेगा कि यह सम्राट अशोक की धरती है. इसलिए ऐसा नाम रखा जाना चाहिए कि पटना की धरती पर कदम रखते ही पता चल जाए कि यह सम्राट अशोक की धरती है.
इस मांग पर आप सभी जरूर समर्थन करें- उपेंद्र कुशवाहा
रालोजद सुप्रीमो ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि हम उस देश और राज्य में पैदा हुए हैं, जिस राज्य में सम्राट अशोक पैदा हुए हैं. सम्राट अशोक का जन्म स्थान पटना ही है. सम्राट अशोक के समय यह धरती पटना के नाम से नहीं पाटलिपुत्र के नाम से जानी जाती थी. पटना का नाम पाटलिपुत्र होना चाहिए. इसके लिए आवाज उठाते रहे हैं. हमारा अभी कर्तव्य बनता है कि सम्राट अशोक का विरासत जन-जन तक पहुंचे. आज की पीढ़ी उनके विरासत को ठीक से जाने. इस मांग पर आप सभी जरूर समर्थन करें.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Defamation: राहुल गांधी को पटना कोर्ट से नोटिस जारी, 12 अप्रैल को सशरीर हाजिर होने का आदेश