गया: जिले में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने सोमवार को जमकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने 2020 में 15 साल बनाम 15 साल कहा था और यही कहकर लोगों का वोट लिया था, लेकिन हम सपना में भी नहीं सोचें थे कि आरजेडी (RJD) को पूरा बिहार सौंप देंगे. अब जेडीयू अंदर से पूरा खोखला हो चुकी है सिर्फ डब्बा बचा है. कार्यकर्ताओं को बताया कि जेडीयू (JDU) का सब्स्टीट्यूट राष्ट्रीय लोक जनता दल है. अब तो नीतीश कुमार आरजेडी के पूरे चक्रव्यूह में पूरी तरह से फंस गए हैं. लालू यादव ने नीतीश कुमार को ताकत देने के लिए साथ नहीं आए हैं बल्कि अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए साथ दिया है.


पार्टी को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने दिया बयान


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का एक नया स्वरूप राष्ट्रीय लोक जनता दल है, जिसमें आरएलएसपी के सभी कार्यकर्ता हैं और आरएलजेडी में नए कार्यकर्ता भी जुड़े हैं. इसे आरएलएपी का नया संस्करण समझिए. इसमें कोई संदेह रखने की जरूरत नहीं है. 2020 के विधानसभा चुनाव में तीसरा गठबंधन बनाकर चुनाव लड़े थे, लेकिन एक भी सीट नहीं मिली. आरएलएसपी को अगर को चार से पांच सीट मिल गई होती तो पूरे बिहार की राजनीति मेरे हाथों में होती. उस वक्त लोगों ने कंजूसी कर दी थी तो वहां से जेडीयू जीत गई. 


उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू पर साधा निशाना


आरएलजेडी प्रमुख ने कहा कि 2020 चुनाव में जहां जहां जेडीयू का उम्मीदवार था वहां वहां आरएलएसपी के उम्मीदवार को जो भी वोट मिला. जीतने लायक नहीं था, लेकिन वहां-वहां जेडीयू हारी. जेडीयू की औकात दिखाया था. सीधे 110 सीट से 43 सीट पर जेडीयू आ गई, लेकिन मेरा कोई उम्मीदवार नहीं जीता, यह भी सच है. बिहार की राजनीति में कुछ साल पहले से ही आरजेडी भूल गया था कि अब उसकी भी सरकार बनेगी. आरजेडी के मन में लड्डू फूटने लगे हैं और सिर पर लालटेन लेकर चलने लगा है.


'पूरी जवानी नीतीश कुमार को सीएम बनाने में खत्म कर दिया'


वहीं, आरएलएसपी का जेडीयू में विलय को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार ने खुद कहा था कि जेडीयू आपकी बनाई हुई पार्टी है. 1994 से लेकर 2005 तक मैंने मेहनत किया था. पूरे समता पार्टी से लेकर जेडीयू तक पूरी जवानी नीतीश कुमार को सीएम बनाने में खत्म कर दिया. बता दें कि गया संग्रहालय में सोमवार को राष्ट्रीय लोक जनता दल का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी पहुंचे थे.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: चुनाव को लेकर एक्शन में नीतीश, JDU की बैठक में 'CM मंत्र' से BJP की हार का ख़ाका तैयार