Upendra Kushwaha Bihar Floor Test: बिहार में कई दिनों तक सियासी उहापोह के बाद नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जनता दल (यूनाइटेड) ने महागठबंधन के साथ गठबंधन तोड़ लिया था, इसके बाद उन्होंने बीजेपी के साथ गठबंधन कर नई सरकार का गठन किया. बीजेपी और जेडीयू की गठबंधन वाली नवगठित सरकार में नीतीश कुमार 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जबकि सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिंहा ने बतौर उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
प्रदेश की नवगठित सरकार को सोमवार (12 जनवरी) को फ्लोर टेस्ट के जरिये विधानसभा में बहुमत साबित करना है. इसको लेकर राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाह ने आरजेडी विधायकों की गैर मौजूदगी में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उपेंद्र कुशवाह ने कहा कि इससे भ्रम की स्थिति पैदा होती है. विधायक गायब हैं, मोबाइल स्विच ऑफ है. कई बार निजी काम को लेकर भी व्यस्त होते हैं. हालांकि खबरों से भ्रम तो फैल हो जाता है. उन्होंने कहा कि फ्लोर टेस्ट के समय विधायक सही समय पर पहुंच जाएंगे.
'उनको को अपने विधायको पर भरोसा नहीं'
आरजेडी, वाम दल सहित विपक्ष के विधायकों के तेजस्वी यादव के आवास पर जमा हैं. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है, वह कहते हैं कि खेला होगा लेकिन उनको अपने विधायक पर भरोसा ही नहीं है. इसलिए उन्होंने एक तरह से विधायकों को कैद करके रखा है. उन्होंने तंजिया अंदाज में कहा कि वह (तेजस्वी यादव) दूसरों के बारे में कहते हैं खेला होगा, लेकिन अब तो उनके यहां ही खेला होने वाला है.
'विधायकों को प्रलोभन देना गलत'
फ्लोर टेस्ट से पहले विधायकों के खरीद फरोख्त के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस मौके पर प्रलोभन की बात नहीं होनी चाहिए, सभी विधायक खुद ही सोचने समझने सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी प्रलोभन दे रहा है, तो यह गलत बात है. जेडीयू के साथ उनकी पार्टी के गठजोड़ के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू के साथ उनका गठबंधन है और आगे भी रहेगा.
ये भी पढ़ें: Watch: बिहार में BJP के विधायक गया के महाबोधि रिसॉर्ट से रवाना, फ्लोर टेस्ट को लेकर सियासी गहमागहमी और तेज