सुपौल: आरएलजेडी (RLJD) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) सुपौल में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए शनिवार को पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार (Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2005 के पहले जेडीयू (JDU) के लोग जिस चीज के खिलाफ लड़े. बिहार की जनता ने जिस लाठी से बचाने के लिए जेडीयू को समर्थन दिया. आज सीएम नीतीश कुमार उसी ओर बिहार को ले जाना चाहते हैं, लेकिन राष्ट्रीय लोक जनता दल के कार्यकर्ता इसके खिलाफ हमेशा लड़ेंगे. 


मुझे सीएम नहीं बनना है- उपेंद्र कुशवाहा 


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बिहार को फिर से बैक गियर में ले जाना चाहते हैं. आरजेडी की सत्ता में भागीदारी से ही असर दिखने लगा है. पूर्ण सत्ता में आई तो फिर से लाठी में तेल पिलाया जाएगा, जो अतिपिछड़ों पर ही बरसेगा. बिहार में बढ़ता अपराध इस बात का गवाह है. आगे उन्होंने कहा कि मुझे सीएम नहीं बनना है. ऐसे नारे सुनकर कष्ट होता है. पिछड़ों के लिए रास्ता बनाने निकले हैं, सीएम बनने के लिए नहीं निकले हैं.


'अब सीएम नीतीश कुमार की उम्र ढल चुकी है'


वही, राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव बैद्यनाथ मेहता ने भी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अब सीएम नीतीश कुमार की उम्र ढल चुकी है, उन्हें राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए. बता दें कि जेडीयू से अलग होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा लगातार बिहार का दौरा इन दिनों कर रहे हैं. कई मुद्दों को लेकर सीएम नीतीश कुमार को घेर रहे हैं. नीतीश सरकार के खिलाफ कई सवाल उठा रहे हैं. वहीं, कुछ दिन पहले सीएम नीतीश कुमार के बयान के बाद जेडीयू में वापसी को लेकर उपेंद्र कुशवाहा चर्चा में आ गए थे.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: नीतीश के चुनाव लड़ने पर JDU ने किया स्टैंड क्लियर, तेजस्वी को अभी CM के लिए करना होगा इंतजार