पशुपति पारस पर चिराग पासवान की टिप्पणी से भड़के चंदन सिंह, दी नसीहत
Chandan Singh News: बिहार के आरएलजेपी प्रमुख पशुपति पारस एनडीए छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि चिराग पासवान ने कहा कि वह एनडीए में थे ही नहीं. आरएलजेपी प्रवक्ता चंदन सिंह ने चिराग को नसीहत दी है.
Pashupati Paras News: बिहार की राजनीति में इन दिनों आरएलजेपी प्रमुख पशुपति पारस सुर्खियों में हैं. वे एनडीए छोड़ने के मूड में दिख रहे हैं. हालांकि इस पर एलजेपी आर प्रमुख व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि वो एनडीए में नहीं थे. इस पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता चंदन सिंह ने गुरुवार को चिराग पासवान को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान यह तय नहीं करेंगे कि कौन कहां रहेगा. चिराग पासवान हल्का बयान देते हैं.
'पार्टी चिराग पासवान के बयान से मतलब नहीं रखती'
चंदन सिंह ने कहा कि क्या चिराग पासवान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रवक्ता हैं? जो यह बयान दे रहे हैं. हमारी पार्टी चिराग पासवान के किसी बयान को तवज्जो नहीं देती है और ना ही चिराग पासवान को तवज्जो देती है. उन्होंने यह भी कहा कि हमें पता था कि चिराग पासवान इससे ज्यादा हल्का बयान नहीं दे सकते हैं. हमारी पार्टी उनके बयान का कोई मतलब ही नहीं रखती और ना कोई वेल्यू देती है.
एक बार फिर चाचा-भतीजे आमने-सामने
आगे आरएलजेपी के प्रवक्ता ने कहा कि 28 तारीख को पार्टी की स्थापना दिवस पर हम लोग यह फैसला ले लेंगे कि हम लोग एनडीए में रहेंगे या एनडीए से बाहर जाएंगे. बता दें कि इन दिनों चर्चा है कि पशुपति पारस एनडीए से अलग हो सकते हैं. इस पर चिराग पासवान ने कहा कि पशुपति पारस एनडीए में थे ही नहीं. वो बार-बार एनडीए से निकलने की बात क्यों करते हैं? चिराग पासवान के इस बयान पर राजनीति गरमा गई है. एक बार फिर चाचा-भतीजे आमने-सामने हैं. इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान हाजीपुर सीट को लेकर दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई थी. दोनों इस सीट को छोड़ने के लिए तैयारी नहीं थे, लेकिन बाद में यह सीट एनडीए में चिराग पासवान को मिली थी.
ये भी पढ़ें: Chirag Paswan: चिराग पासवान ने अपने चाचा पारस को NDA से किया आउट! तेजस्वी यादव पर कसा तंज